संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
संत कबीरनगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे उपजिलाधिकारी मेहदावल व क्षेत्राधिकारी मेहदावल गयादत्त मिश्र के नेतृत्व मे आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनता मे शान्ति व सुरक्षा की भावना बढ़ाने हेतु एस.एस.बी. व पी.ए.सी. बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया व संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाशी भी ली गयी । थाना बखिरा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा बखिरा, अमरडोभा, लेडुआ महुआ, नन्दौर, दुर्गजोत व थाना धर्मसिंहवा क्षेत्र के अन्तर्गत मुसहरा, पथराघाट मे फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक बखिरा सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा अखिलानन्द उपाध्याय, प्रभारी चौकी बौरव्यास उ0नि0 आनन्द कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।