रिपोर्ट – सन्दीप पाण्डेय
संतकबीरनगर, के सेमरियावा खंडशिक्षा क्षेत्र के देवरिया लाल में ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया उसके साथ ही साथ प्रधान (प्रतिनिधि) साजिद खान अपने भाई अहमद को मुबारक बाद देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना बच्चो का जीवन बेकार है। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराने के लिए ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर खोला गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना क्षेत्र और व्यक्ति का विकास संभव नहीं है। यदि विकास करना है तो पहले शिक्षित हो। साथ में परिजनों को भी कराएं। शिक्षा ही विकास का रास्ता है। कोचिंग सेंटर खोलने का उद्देश्य यह है कि शिक्षा से वंचित गरीबों को शिक्षित करना है। कुछ लोंग गरीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान इसरार अहमद, प्रधान प्रतिनिधि साजिद खान जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव, मदरसा अरबिया कादिरिया रिजविया प्रिंसिपल अबरार अहमद, जनता इंटर कॉलेज बसडीला के प्रिंसिपल मोहम्मद रफीक साहब समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।