सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत,नेशनल हाइवे पर रहा घण्टों जाम

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट

बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा व पूँछ के बीच नेशनल हाईवे पर  पेट्रोल पंप के पास 45 वर्षीय एक बाइक सवार व्यक्ति की ट्रक की टक्कर लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुचे और परिजन नेशनल हाईवे पर ही लाश के समीप रोते विलखते रहे जिससे घंटों तक हाइवे पर आवागमन ठप्प रहा। जाम इतना लंबा था कि नेशनल हाईवे के दोनों ओर सड़क पर गाड़ियों की लम्बी लाइन लगी रही।

पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा निवासी 45 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र तुलाराम यादव अपने ग्राम से पूँछ किसी कार्य के लिए जा रहा था कि तभी सेसा गांव के पास हाइवे पर किसी ट्रक ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार गुलाव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जिसके बाद म्रतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने आकर रोड पर एकत्रित होकर रोड पर जाम लगा दिया। जाम की स्थिति में पूंछ मोठ एवं एरच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और काफी मशक्कत के वाद मोठ क्षेत्राधिकारी ठाकुर दीन पाल, पूछ थाना प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी एरच थाना प्रभारी राजेंद्र विक्रम सिंह के समझाने के बाद परिजनों ने शव को लेकर सड़क के किनारे किया और घटना स्थल पर मौजूद पुलिस बल ने लम्बी लाइन में खड़े वाहनों को निकलवा कर आवागमन शुरू कराया।

जाम में झांसी से लखनऊ जा रहे राज्य सूचना आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी करीब आधा घण्टे तक फसे रहे

इस मौके पर घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुर दीन पाल,  पूंछ थाना प्रभारी रूपकृष्ण त्रिपाठी ,एरच थाना प्रभारी राजेन्द्र बिक्रम सिंह  ,उपनिरीक्षक संजय दुबे ,शिवपाल सिंह मोठ  मुज्जमिल हुसैन, रामशंकर तिवारी, महेंद्र सिंह, शुशील कुमार ,यदुनाथ ,प्रदीप दुबे आदि भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

About Hindustan Headlines

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *