एसएसपी ने किया पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल,कई थानेदारों को किया इधर से उधर

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट

बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है जिसमें कई थानेदारो को इधर से उधर किया गया है।

अपराधों पर अंकुश न रखने पर सात थानेदारों को पद से हटा दिया गया है जबकि सात नए थानेदारो को थानों की जिम्मेदारी देकर थानेदार  बनाए गए हैं। इसके अलावा कई थानेदारों को इधर से उधर किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह ने झाँसी जिले में जबसे कमान संभाली है। तब से बदमाशों ने हड़कंप मचा हुआ है। कमान संभालने के बाद उन्होंने पहले ही अपराधों की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जब दूसरी अपराध समीक्षा होगी। इसके पहले अपने अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों व बालू खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए, मगर जिले में कुछ थानेदार उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। इसलिए उन्होंने 24 दिसंबर को होने जा रही अपराध समीक्षा के पहले ही कई थानेदारों को पद से हटा दिया है।

इनको हटाया गया है

प्रभारी निरीक्षक शीतान्शु पटेल को टहरौली से हटाकर डीसीआरबी प्रभारी, निरीक्षक सुनील कुमार को शाहजहांपुर से हटाकर अपराध शाखा, निरीक्षक आर के सिंह को लहचूरा से हटाकर अपराध शाखा, निरीक्षक संत प्रकाश पटेल को मोंठ से हटाकर अपराध शाखा, निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा को सीपरी बाजार से हटाकर प्रभारी सर्विलान्स सेल, निरीक्षक सुनील कुमार को टोड़ीफतेहपुर से हटाकर मानीटरिंग सेल, निरीक्षक भगवती प्रसाद मिश्रा को एरच से हटाकर प्रभारी मानीटरिंग सेल भेजा गया।

 

इनको मिला मौका और बने नए थानेदार

 

निरीक्षक संजय सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से नवाबाद प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह को पुलिस लाइन्स से बड़ागांव थाना प्रभारी, निरीक्षक राजेन्द्र विक्रम सिंह को डीसीआरबी प्रभारी से एरच थाना प्रभारी , निरीक्षक आशीष मिश्रा को अपराध शाखा से मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक दिलीप मिश्रा को बंगरा चौकी प्रभारी से थानाध्यक्ष शाहजहांपुर, निरीक्षक सभाजीत मिश्रा को पुलिस लाइन्स से सीपरी बाजार थाना प्रभारी बनाया गया।इन थानेदारो को दी गई थाने बदलकर जिम्मेदारी ये हुए इधर से उधर निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी को कोतवाल से प्रभारी स्वॉट टीम, उपनिरीक्षक गगन सिंह गौड़ को सदर बाजार से प्रेमनगर थाना प्रभारी, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चंदेल को नवाबाद से प्रभारी निरीक्षक टहरौली, निरीक्षक हरिश्याम सिंह को प्रेमनगर से रक्सा प्रभारी, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार को समथर से लहचूरा थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को बड़ागांव से कटेरा थानाध्यक्ष, निरीक्षक मनोज मिश्रा को रक्सा से टोड़ीफतेहपुर थाना प्रभारी, निरीक्षक गोपाल सिंह यादव को कटेरा से सदर थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। उधर, निरीक्षक तारिक खान को प्रभारी एचटीयू/आंतरिक जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी साइबर सेल बनाया गया।दो क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी हुआ फेरबदल

 

झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह ने दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में भी फेर बदल किया है । पुलिस के मुताबिक सीओ टहरौली बृजराज सिंह को सीओ मोंठ और सीओ मोंठ ठाकुरदीन पाल को सीओ टहरौली बनाया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *