राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने, मताधिकार का प्रयोग करने एवं सशक्त लोकतंत्र गठन में आगे आने के लिए इन दिनों प्रशासन द्वारा युवा पीढि़यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को मोहनलालगंज कस्बे के नवजीवन इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया। इस मौके एसडीएम सूर्य कान्त त्रिपाठी ने कहा लोकतंत्र को सशक्त बनाने तथा अपनी पसंदीदा प्रतिनिधि का चुनाव कर अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान प्रणाली ही एकमात्र माध्यम है। चर्चा के क्रम में उन्होंने मतदाता पहचान पत्र का महत्व, स्वच्छ मतदान प्रणाली, मताधिकार का प्रयोग करने, दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप, ईवीएम एवं बैलट तथा मतदाता सूची में नाम तलाश ने आदि विषय पर जानकारी दी। बताया गया कि आसन्न चुनाव में पारदर्शिता कायम रखने के लिए ईवीएम के साथ साथ वीवीपेट उपकरण भी उपलब्ध होगा। इस बारे में बताया कि इस उपकरण के स्क्रीन पर सात सेकेंड समय तक मतदान करने संबंधी विवरण भी देखा जा सकता है। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच मतदान प्रक्रिया के संबंध में सवाल जवाब भी हुआ।वही निगोहां कस्बे के सत्य नारायन इन्टर कालेज में भी शिक्षको ने मतदाता जागरूकता पाठशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओ को मतदान के बारे में बताया ओर अपने आस-पास के लोगो को मतदान के लिये जागरूक किये जाने की अपील की।इसके साथ ही क्षेत्र के दर्जनो प्राथमिक विघालयों में भी मतदाता जागरूकता पाठशाला का आयोजन कर मतदाताओ को जागरूक किया गया।