राजेश पाल की रिपोर्ट
शुकुल बाजार अमेठी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुकुल बाजार कस्बे के राम कुमार स्मारक इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज मिश्रा ग्राम पंचायत अधिकारी राम मिलन यादव युवा भाजपा नेता विश्व प्रकाश शुक्ला भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र कुमार शुक्ला ओबीसी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय चौरसिया विद्यालय के संरक्षक राम प्रकाश शुक्ला कार्यक्रम संयोजक विनायक तिवारी नेहरू युवा केंद्र लिपिक शिव शंकर यादव पत्रकार मनोज तिवारी पत्रकार माधव बाजपेई पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा के साथ साथ सैकड़ों प्रबुद्ध जन एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे ग्राम विकास अधिकारी मनोज मिश्रा ने कहा लोकतंत्र का शाब्दिक अर्थ है “लोगों का शासन”। संस्कृत में लोक का अर्थ है, “जनता” तथा तंत्र का अर्थ है, “शासन” या प्रजातंत्र। यह एक ऐसी शासन व्यवस्था है जिसमें जनता अपना शासक खुद चुनती है। यह शब्द लोकतांत्रिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक राज्य दोनों के लिये प्रयुक्त होता है।भारत, दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र है भारत 1947 में अपनी आजादी के बाद एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बन गया, उसके बाद भारत के नागरिकों को मतदान देने और उन्हें अपने नेताओं का चुनाव करने का अधिकार दिया गया।भारत में लोकतंत्र पांच लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर काम करता है ये हैं:-संप्रभुता: इसका मतलब भारत किसी भी विदेशी शक्ति के हस्तक्षेप या नियंत्रण से मुक्त है।समाजवादी: इसका मतलब है कि सभी नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक समानता प्रदान करना।धर्मनिरपेक्षता: इसका अर्थ है किसी भी धर्म को अपनाने या सभी को अस्वीकार करने की आजादी।लोकतांत्रिक: इसका मतलब है कि भारत सरकार अपने नागरिकों द्वारा चुनी जाती 18 वर्ष से अधिक आयु का हर भारतीय नागरिक भारत में वोट देने का अधिकार का उपयोग कर सकता है। मतदान का अधिकार प्रदान करने के लिए किसी व्यक्ति की जाति, पंथ, धर्म, लिंग या शिक्षा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है। उम्मीदवारों को वोट देने से पहले जनता इन पार्टियों या उनके प्रतिनिधियों के आखिरी कार्यकाल में किये गये कार्यों का मूल्यांकन करती हैं। में जागरूकता का अभाव है. मतदाता काे यह जानना जरूरी है कि उसके मत से ही देश और राज्य के साथ-साथ गांव की सरकारें बनती हैं. मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं, लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को नहीं जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नहीं कर पा रहे हैं. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं. यहां मतदाता द्वारा ही सरकार चुनी जाती है. विद्यालय के संरक्षक राम प्रकाश शुक्ला ने सभी से अपील की कि लोगों में मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए तथा हर व्यक्ति सरकार के निर्माण में अपना बहुमूल्य मत देकर एक लोकतांत्रिक सरकार के गठन में सहयोग करें।