राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने मगंलवार को बाइक फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया।पुलिस ने लोगों से लोकसभा चुनावों में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने मगंलवार को पुलिस बल के साथ बाइको पर सवार होकर कोतवाली से शुरू हुआ फ्लैग मार्च सोहाँवा ,सिसेंडी,जबरौली कनकहा,कुढा,हुलासखेङा,खुजौली,धर्मावतखेङा मऊ सहित दर्जनो गाँवो में होते हुये मोहनलालगंज कस्बे में घूमने के बाद वापस कोतवाली पहुँचकर समाप्त हुआ।प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने फ्लैग मार्च के दौरान ग्रामीणो से शांति पूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गयी। साथ ही साथ चेताया त्यौहार पर कानून का उल्लंघन करने वालो सहित माहौल बिगाङने वाले अराजकतत्वो को बक्शा नही जायेगा।वही लोगो से आने वाले लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी की।