श्रावस्ती में अवैध शराब का कारोबार करनेवालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 15 गिरफ्तार

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : जनपद में अपराधों की रोकथाम व मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तो व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम मे निम्न कार्यवाही की गई-

थाना सोनवा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.बाउर पुत्र तुसई निवासी गौसपुर 2.बरसाती पुत्र सुक्खा निवासी खैरहवा 3.रामनिवास पुत्र ननके निवासी बरदेहरा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती के पास से क्रमशः 05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोनवा पर *मु0अ0सं0 15,16,17/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।

थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. कांग्रेस पुत्र कल्लू निवासी बदलापुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती 2.फूल चंद्र पुत्र बहाबू निवासी घरसेवा जनपद बहराइच के कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 47,48/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।

थाना सिरसिया पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.पहलवान पुत्र सूरत निवासी बदलपुर 2.राजकुमार उर्फ दिलीप पुत्र सोनाई निवासी राजपुर 3.राजेंद्र प्रसाद पुत्र कृपा राम निवासी फुलरिहा भगवान पुर थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती 4.नागेश्वर पुत्र श्याम लाल पासवान 5. छत्तर पुत्र बच्चू लाल 6. बांकेलाल पुत्र बाउर पथरकट निवासीगण लालनगर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के पास से क्रमशः 20 पाउच कच्ची शराब व 10-10-05-05-05 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 28,29,30,31,32,33/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।

थाना इकौना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.तीरथ राम निषाद पुत्र जमुना प्रसाद निवासी केवटन पुरवा 2.मंगल पासी पुत्र श्यामलाल 3. कोलाई बहेलिया पुत्र नीबर निवासीगण कोलाभार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब मय शराब बनाने का उपकरण (भट्ठी) बरामदकर 4 कुंतल लहन नष्ट कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना इकौना में मुकदमा अपराध संख्या 29/19 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।

थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त जोधी प्रसाद पुत्र धुधाई निवासी चमारन पुरवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 80 शीशी नेपाली शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना मल्हीपुर मु0अ0सं0-16/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *