अमेठी : 50 लीटर अवैध शराब बरामद भारी मात्रा में लहन किया नष्ट, कई गिरफ्तार

राजेश पाल की रिपोर्ट :

अमेठी : इन दिनों शुकुल बाजार पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है मुखबिर की सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी करके अवैध शराब और शराब बनाने के कारोबारी गिरफ्तार किए जा रहे हैं। बताते चलें कि जिले के तेजतर्रार कप्तान अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है और इस अभियान में शुकुल बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सत्थिन से 20 लीटर कच्ची शराब गयासपुर से 10 लीटर बहदिल मऊ से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की और भारी मात्रा में लहन मौके पर नष्ट किया तथा दृग पाल पुत्र नाथ विजय कुमार पुत्र कन्हैयालाल फूल चंद पुत्र हीरालाल रामरति पत्नी तिलक राम कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा। लगातार छापेमारी से और अवैध शराब पर की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

थाना अध्यक्ष राज केशर सिंह ने कहा पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस टीम गठित कर जगह जगह पर छापेमारी की जा रही है। अब क्षेत्र में कच्ची शराब और अवैध शराब बनाने वालों की खैर नहीं है। क्षेत्र से हर हाल में अवैध शराब का कारोबार खत्म करना है और क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनी रहे। थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र वासियों से अपील भी की कि कच्ची शराब बनाना अवैध और गैरकानूनी है। वहीं यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही नहीं बल्कि इसे पीने से जान भी जा सकती है, क्योंकि कच्ची शराब बनाने वाली इसमें तरह-तरह के रासायनिक केमिकल डालते हैं और कच्ची शराब जहरीली हो जाती है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *