काम नहीं कर रही बायोमैट्रिक मशीन, राशन कार्ड धारक परेशान

राम धीरज यादव की रिपोर्ट :

बाराबंकी : कोटेदारों को राशन वितरित करने के दी गई बायोमैट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है और प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा विकास खंड दरियाबाद व पूरेडलई क्षेत्र की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। क्योकि राशन वितरण करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनें कोटेदारों के यहाँ काम नहीं कर रही है, जिसके कारण अब तक दर्जनों ग्राम सभाओं की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानो में राशन नहीं बंट सका है। लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौन साधें हुए हैं ।

गांवो की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों की कालाबाजारी और निरकुंशता पर अंकुश लगाने व राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने तथा राशनकार्ड धारकों को शत प्रतिशत राशन उपलब्ध दिलाने के उद्देश्य कोटेदारों को राशन वितरित करने के लिए पिछ्ले माह मशीन दी गई थी और संबन्धित विभाग द्वारा कोटेदारों को निर्देश दिया गया था कि राशनकार्ड धारक अथवा उसके परिवार के सदस्य का अंगूठा मशीन पर स्कैन कराने के बाद ही राशन वितरित किया जाए। जिससे जहाँ एक ओर राशनकार्ड धारकों को शत प्रतिशत राशन मिल सका तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन हो सके।

लेकिन शासन की मंशा प्रशासनिक लापरवाही के कारण गर्त में जा मिली, क्योकि विकास खंड दरियाबाद और पूरेडलई क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों को वितरित की गई राशन बांटने की मशीने ने राशन वितरण के समय चल ही नहीं रही है और मशीनों के काम न करने से कोटेदारों व गरीब जनता में हडकम्प मच गया है । विकास खंड दरियाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत जदवा पुर तथा विकास खंड पूरेडलई क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय दुनौली सहित दर्जनों गावों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार अब तक राशन नहीं वितरित कर सके हैं। क्योकि राशन वितरण करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनें काम ही नहीं कर रही है और कोटेदारों द्वारा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को मशीन काम न करने की बात बताई जाती है तो कार्यालय से आपरेटर भेजकर डिवाइस सही कराने की बात कहकर कोरा आश्वासन दे दिया जाता है। यदि एकाध दुकानों में आपरेटर पहुंचकर मशीन चलवा भी देते हैं तो आपरेटर के वापस लौटने के बाद मशीन पुन बंद हो जाती है जिससे गरीबों में राशन नहीं बंट पा रहा है । जबकि प्रत्येक माह की पांच तारीख से 10 तारीख़ तक राशन पूरी तरह से बंटवा दिए जाने का निर्देश है लेकिन फरवरी की 09 तारीख तक दोनों ब्लाकों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन पूरी तरह से नहीँ बंट सका है जिससे जहाँ एक ओर जनता त्राहि त्राहि कर रही है तो वही कोटेदार भी परेशान हैं लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौन साधें हुए हैं।

वास्तविकता यह है कि प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है । इस सबंध में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक सिरौलीगौसपुर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जिन दुकानों में मशीनें नहीं काम कर रही है वहां तत्काल आपरेटर भेज कर मशीन सही कराई जाती हैं लेकिन जब उनसे यह जानकारी चाही गयी कि ग्राम सभा जदवा पुर तथा सराय दुनौली में सुब्ह से ही मशीनें नहीं चल पा रही है ऐसे में राशनकार्ड धारकों को राशन किस तरह दिया जाएगा ? तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *