सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :
संभल : संभल को दहलाने की साजिश रचने वाले गैंग का संभल पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गैंग के 6 सदस्य दिल्ली के नासिर गैंग के सदस्य हैं जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने संभल आए थे, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही पकड़े गए सभी आरोपियों से विदेशी पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार ही बरामद किये है। पकड़ा गया गैंग यूपी के अलावा कई राज्यों राज्य में सक्रिय था। ये गैंग लूट हत्या और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता था ।
संभल पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी, जब संभल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के नासिर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गैंग के 6 सदस्य लूट डकैती और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता था। यह गैंग दिल्ली-हरियाणा-यूपी के अलावा कई राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।
संभल पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 11 जनवरी को नासिर गैंग के सदस्यों ने दिल्ली में वेलकम थाना क्षेत्र के एक कब्रिस्तान के पास अपने विपक्षी गैंग के एक सदस्य को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद गैंग संभल आ गया था। पुलिस के मुताबिक गैंग के तार संभल के एक बदमाश से भी जुड़े हुए थे,, जो कि इस समय दिल्ली जेल में बंद है। उसी की वजह से आरोपी संभल आते-जाते रहते थे इ.स बार भी आरोपियों ने संभल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया और दिल्ली से संभल आए जिसकी पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंग के 6 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। गैंग के पास से अमेरिकी पिस्टल सहित काफी मात्रा में हथियार मिले हैं साथ ही इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस का मानना है कि यह गैंग काफी शातिर है, जो संभल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया था। गनीमत रही कि पुलिस को इसकी भनक लग गई और गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए गैंग की गिरफ्तारी के बाद इसको बड़ी कामयाबी की नजर से देख रही है। पुलिस ने सभी पकड़े आरोपियों को जेल भेज दिया है ।