मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुआ फैंसी क्रिकेट मैच

रिपोर्ट तौक़ीर रज़ा

कटिहार बिहार।मजबूत  लोकतंत्र  के लिए आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जन जागरूकता के तहत स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में प्रशासनिक एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नागरिक एकादश ने 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए।

70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस फैंसी क्रिकेट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन एकादश ने 3 विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। आज के क्रिकेट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशासन एकादश के कप्तान उप विकास आयुक्त अमित कुमार पांडे को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अमित कुमार पांडे ने  मैच में  दो महत्वपूर्ण विकेट  लिए एवं अर्धशतक जमाकर प्रशासन एकादश की जीत आसान कर दी।

प्रशासन एकादश की ओर से कप्तान डीडीसी कटिहार अमित कुमार पांडे, डी आर डी ए डायरेक्टर आरके पोद्दार, डीपीआरओ ब्रजेश विकल, एसडीओ नीरज कुमार, जिला होमगार्ड कमांडेंट फैज आलम, श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, डी पी एम निलेश कुमार, सोनू कुमार, रवि प्रताप, प्रवीण प्रताप, सूरज कुमार, वहीं नागरिक एकादश की ओर से कप्तान बबन कुमार झा, अधिवक्ता संजय सिंह, अमित कुमार जयसवाल, मोनू कुमार आसिफ, अजय राय, अमर प्रताप, प्रताप कुमार सिंह शामिल थे।

खिलाड़ियों की हौसला अफजाई हेतु कुछ समय के लिए मैच के दौरान  स्थानीय विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद, मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान आदि अन्य गणमान्य अतिथियों भी शामिल हुए। काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह फैंसी मैच खेला गया। काफी संख्या में दर्शक, स्थानीय नागरिक एवं खेल प्रेमी भी मौजूद थे।

डीडीसी कटिहार अमित कुमार पांडे के द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में बदरे आलम जबकि कॉमेंटेटर के रूप में राजरतन कमल मौजूद थे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *