सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया लोक बन्धु राजनारायण उपवन व छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन

 

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

वाराणसी रोहनिया -भैरवतालब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे लोक बंधु राजनारायण उपवन तथा छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा विशिष्ट अतिथ पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ,एमएलसी शतरुद्र प्रकाश श्रीवास्तव ,डॉक्टर के पी यादव रोहनिया के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन करने के उपरांत डॉक्टर राम मनोहर लोहिया तथा लोक बंधु राज नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य काशीनाथ सिंह तथा छात्र संघ अध्यक्ष  शिवजीत वर्मा ने

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों पुष्पगुच्छ के बाद अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र छात्राओं से से कहा कि कि आप लोग धन्य हैं कि जो इस लोक बंधु राज नारायण सिंह द्वारा स्थापित लोहिया जी के नाम पर कॉलेज मैं आप लोग पढ़ते हैं यह बड़े ही गर्व की बात है आप लोग मन लगाकर पढ़िए और आगे बढ़िये ।क्योंकि आप ही लोगों के हाथ में देश का भविष्य है। और आप लोगों को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। और कहा कि अखिलेश सरकार ने जो छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के लैपटॉप छात्रवृत्ति इत्यादि सुविधाएं वितरण किया गया था जो आज यह निकम्मी छात्र विरोधी सरकार इन सब सुविधाओं पर रोक लगा दी है। इसके जवाब में आगामी चुनाव में इस सरकार के खिलाफ आप लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है। और इसका जवाब देना होगा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि  नरेश उत्तम पटेल  द्वारा कॉलेज परिसर में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया तथा लोक बंधु राज नारायण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद लोक बंधु राज नारायण उपवन के शिलापट्ट का अनावरण किया। तथा कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में छात्र संघ अध्यक्ष शिवजीत वर्मा के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य गोरखपुर मंडल संतोष यादव उर्फ सनी तथा संचालन डॉक्टर कृपा शंकर पांडे ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रधानाचार्य काशीनाथ सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष शिवजीत वर्मा, डॉक्टर सुशील दुबे ,राम सिंह यादव, प्रकाश यादव, गोपाल यादव शेषनाथ यादव, कन्हैया लाल राजभर, विवेक यादव, सुधीर कुमार यादव ,रामप्रकाश मास्टर, प्रगट नारायण सिंह, जय श्री यादव, रेवतीरमण पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *