सुजीत कुमार की रिपोर्ट
मीरजापुर ! अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव के ब्यक्ति ने अदलहाट थाने में तहरीर दिया था की मेरी शादी शुदा लडकी को गावं का ही एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है !
बादी की तहरीर पर अदलहाट पुलिस ने मु० अ० स० 169/018 धारा 498, 504, 506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के विवेचना कर रही थी ! कुछ दीन बाद महिला ने आकर अपना बयान दर्ज कराया था ! पिडीता के बयान के आधार पर आरोपियो के खिलाफ आई पी सी की धारा 376 बढाते हुए आरोपियो के गिरफ्तारी हेतु मुखबिर का जाल बिछाकर सुचना एकत्रित करते हुए अदलहाट थाना क्षेत्र के मिलपर पथरौरा नहर के पास से मु० अजहर पुत्र कादिर निवासी महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर और कमालुद्दीन पुत्र लालमोहम्मद निवासी रामपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया ।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शेषनाथ पाल थाना अदलहाट का० अजित सिंह का० प्रमोद कुमार यादव का० मिथिलेश भारती शामिल थे !