बहराइच में डीएम,एसपी संग हजारों ने किया योगाभ्यास

संतोष मिश्र की रिपोर्ट

बहराइच बहराइच के इंदिरा स्टेडियम में सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर प्रातः 8 बजे तक हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। जिले में विश्व योग दिवस का उत्साह हर तरफ नजर आया। बहराइच के इंदिरा स्टेडियम में सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर प्रातः 8 बजे तक हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर बहराइच की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक सभाराज ने भी योगाभ्यास किया।

मौके पर मौजूद लोगों को कुशल योग प्रशिक्षकों ने योग की तमाम मुद्राओं जैसे कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, सहित तमाम तरह के योगों की टिप्स बताकर लोगों को योग करने का मूलमंत्र बताया।

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इस योग कार्यक्रम में जिले के तमाम अफसरों के साथ शहर के लगभग 2 हजार लोगों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। योग की विधा से तन मन के साथ ही स्वास्थ बेहतर रहता है। इसलिये हर व्यक्ति को रोग से निरोग रहने के लिये योग का रास्ता अपनाना चाहिए। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी हुआ योगाभ्यास, समूह की महिलाओं ने किया योगाभ्यास। जिले के समस्त ब्लाक मुख्यालयों, पुलिस थानों पर योगा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के इंटेंसिव विकासखंड मिहींपुरवा में भी विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सुरेंद्र कुमार गुप्त, उपायुक्त स्वरोजगार अपने सहकर्मियों और समूह को महिलाओं को  योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य,खुशहाल और शांतिपूर्ण तरीके से जीने का एक प्राचीन ज्ञान है, जो नास्तिक आस्तिक की चिंता नहीं करता है।

ब्लॉक एंकर प्रसन, नंदकिशोर साह ने कहा कि योग जीवन सत्य की दिशा में किए गए वैज्ञानिक प्रयोगों की सुत्रवत प्रणाली है। मौके पर विनोद सिंह, विकासखंड  प्रबंधक अनुराग पटेल, शिवबचन कुमार, चंदन कुमार, राजेंद्र प्रसाद सहित  कई कर्मचारियोंने भाग लिया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *