सुपौल : गोविंदपुर में हुई चोरी की घटना पर प्रशासन ने लिया संज्ञान, गांव वालों के साथ की बैठक, ग्राम रक्षा दल का हुआ गठन


सुपौल : बिहार के जनपद सुपौल के थाना प्रतापगंज क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में एक ही रात दो घरों में हुई चोरी की घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ जब लोगों का गुस्सा फूटा तो प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव के लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में जहां घटना के मामले में की जा रही कार्रवाई के बारे में लोगों को अवगत कराया गया, वही इस तरीके की घटनाएं गांव में दोबारा ना घटे इसलिए प्रशासन की तरफ से कुछ इंतजाम भी किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को प्रतापगंज थाना प्रभारी के साथ गांव वालों की हुई बैठक में ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया, जिसमें गांव के युवाओं को सम्मिलित किया गया ।ग्राम रक्षा दल का गठन का मकसद गांव में चोरी की घटना दोबारा ना घटित हो, का है । थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि ग्राम रक्षा दल में शामिल युवाओं को प्रत्येक रविवार सुबह प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवा वर्ग इस तरह की घटनाओं से निपटने में सक्षम हो सकेंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव वालों की हुई बैठक के बाद गांव के लोगों में प्रशासन की कार्यवाही को लेकर संतुष्टि देखने को मिली। लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर भरोसा जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस प्रशासन इस मामले का खुलासा करेगी। पुलिस प्रशासन और गांव वालों के साथ हुई मीटिंग में गांव के लगभग सभी लोगों ने शिरकत किया, जिसमें गांव के चुने हुए जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी शामिल रहे।

आपको बता दें कि गोविंदपुर में पिछले दिनों एक ही रात में दो घरों में चोरी की घटना घटित हुई थी जिसमें चोरों ने लाखों के माल पर अपना हाथ साफ किया था। पहली घटना में चोरों ने वकील झा के घर को अपना निशाना बनाया था। वही उसी रात दूसरी घटना में चोरों ने कौशल झा के घर में रखे लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ किया था। इस घटना को लेकर लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के कामकाज पर भरोसा जताया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही पुलिस प्रशासन इस मामले का खुलासा करेगी।

इस बैठक में मुख्य रूप से समाज समाज सेवी वकील झा उर्फ सुमित झा ,मुखिया बोधि यादव , सरपंच Md.अज़ीज , समिति प्रभु नारायण मंडल , ABVP  के छात्र नेता जयंत जोशी (दिलखुश) , अमर नाथ ठाकुर , महेश झा , पंडित क्षमानाथ ठाकुर , जिला परिसद प्रतियाशी मृत्युंजय ठाकुर (बाला) , बद्री ठाकुर , संजय कुमार झा , संतोष झा , पद्मानंद झा , माधव मिश्र , कौशल झा(लड्डू), केशव पाठक , आयुष आनंद , कुमार रवि , रौशन झा , नागेंद्र ठाकुर , सोभकान्त ठाकुर , धिरानंद झा , निशंख नाथ ठाकुर , सोनू झा , अनिल झा ,देवन ठाकुर , ध्रुव झा , अरविन्द झा , सोभानंद झा , सुनील मिश्र (बड़कू), महेंद्र मिश्र , कन्हैया(मिस्त्री) , भानू प्रताप , दिपक ठाकुर , सुमन मिश्र , राजेश झा , सूरज मिश्र , राहुल मिश्र , नीरज ठाकुर , अंकित झा , अंकित आनंद , विकाश, वीरू व अन्य लोग शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *