बलिया : 32 घंटे बाद भी नहीं मिला गंगा में डूब कर मरने वाले 2 युवकों का शव

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी में पचरूखिया घाट पर मुंडन संस्कार में शुक्रवार को आये युवकों के डुबने की सुचना जिलाधिकारी बलिया के द्वारा एन.डी.आर.एफ.के कन्ट्रोल रुम को दी गयीं, जिसके बाद एन डी आर एफ के डीआईजी आलोक कुमार के र्निदेश पर एन डी आर एफ के इंस्पेक्टर प्रशान्त कुमार को टीम का कमांडर बनाकर आठ गोताखोर एव चौदह रेक्सकीवर कुल बीस जवान को शामिल कर पचरूखिया गंगा घाट पर जनता के वेलफेयर रुप में वाराणसी से टीम को रवाना किया गया।



शनिवार के दिन जवानों की टीम शुबह नौ बजे से डूबे दोनो युवको की तलाश जारी कर दी। टीम के साथ में थानाध्यक्ष हल्दी रवीन्द्र नाथ राय एवंम् एस आई फुुलचन्द यादव पुरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर एन डी आर एफ टीम के साथ शनिवार के पुरे दिन खोज बीन मे लगे रहे। थानाध्यक्ष एन डी आर एफ इंस्पेक्टर प्रशान्त कुमार के साथ बोट पर सवार होकर दूसरे बोट पर सवार गोताखोरो को दिशा निर्देश देते हुये देखे गये। गंगा घाट पर दोनो युवकों के परिजन भी सैकड़ों लोगों के साथ चिलचिलाती धूप में निगाहें लगायें बैठे रहे, कि उनके लाल का शव गंगा नदी से निकालकर बाहर लया जायेगा, लेकिन पूरे दिन प्रयास के बाद भी 7 बजे तक कही भी कोई पता नहीँ चल सका।



ग्राम सभा के प्रधान श्याम कैलाश पीड़ित परिवार के साथ दो दिनो से गंगा घाट पर ही जमे रहे एवं एन डी आर एफ के टीम की भोजन की व्यवस्था अपने स्तर से किया। इतनी बड़ी घटना घटने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधि को घटना अस्थल पर न पहुँचना आश्चर्य का विषय बना हुआ है। खैर जो भी हो, अभी तक नदी में डूबने की कई घटना घटित हुई, लेकिन इस तरह की व्यवस्था कभी देखने को नहीं मिली। इसका श्रेय सीधे थानाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी को जाता है।



क्षेत्र में थानाध्यक्ष एवं एन डी आर एफ के जवानों की प्रशंसा हो रही हैं। टीम शनिवार की रात को क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय पर डेरा जमाये हुये हैं। टीम के कमांडर प्रशान्त कुमार ने बताया कि जब तकडूबे दोनो युवकों का शव बरामद नहीं किया जाता, तब तक टीम यही रहेगी। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *