बोले बसपा नेता अनिल राय, ‘बगैर शिक्षा के व्यक्ति होता है मानसिक विकलांग’

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : बिना शिक्षा के व्यक्ति मानसिक रूप से विकलांग हो जाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। उक्त बातें शिवपुर दीयर नई बस्ती बयासी स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती ज्ञान पीठ में शनिवार की शाम आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बसपा नेता अनिल राय ने कही। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया।



उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति के आगे बढ़ने के मार्ग प्रशस्त होते हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षण कार्य में मन लगाने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने शिक्षा के महत्व से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।



सरस्वती वंदना खुशी यादव, सुप्रिया के साथ स्वागत गीत शिवानी सिंह, अनुष्का, सुहाना एवं करिश्मा यादव ने प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति की वहां उपस्थित लोगों ने खुले मन से सराहना करते हुए खूब तालियां बजायी, जिसमें नृत्य देवा श्री गणेशा ,चन्दा चमके चमचम पर में भाग लेने वाली छात्राओ को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया साथ ही गीत एवम नाटक के अन्य प्रतिभागियों को भी मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।



इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक ,अरुण सिंह ,शशिकांत सिंह ,ध्रुव सिंह, प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सौरव सिंह ,अभिषेक तिवारी ,रामपुकार यादव ,सिल्की सिंह ,गुड़िया ,श्वेता ,जितेंद्र सिंह, रविंद्र तिवारी ,पप्पू सिंह ,अजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे। संचालन गौरव कुमार सिंह ने किया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *