विधान सभा में ललई भड़के,सपा के सदस्यों संग सदन का किये बहिष्कार

जे.पी. यादव की रिपोर्ट

जौनपुर। भारी हंगामे से शुरू हुए विधानसभा सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष ने एक बार सदन का बहिष्कार किया। शाहगंज विधायक विपक्ष के उपनेता शैलेंद्र यादव ललई ने प्रश्नकाल के दौरान बिजली विभाग संबधित समस्या पर कहा “जैसा कि मिलें जवाब से स्पष्ट हैं कि समाजवादी सरकार के रहते हुए सभी ग्रामों के विद्युतीकरण हो गए थे लेकिन मै सरकार से जानना चाहता हूँ कि जैसे जैसे आबादी बढ़ती जा रही हैं, जगह जगह लोग गाँव-शहर के बाहर घर बनाते चले जा रहे हैं, नई नई बस्ती बनती चली जा रही है। यह समस्या पूरे देश-प्रदेश में हैं, सरकार से जानना चाह रहा हूँ छोटे बसौते हो या नए चौराहे है या नई आबादी बस गयी हो जिन्हें स्वीकृत नही मिली हैं, क्या सरकार उनका विद्युतीकरण समयबद्ध तरीके से कराने का काम करेगी तथा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश में कुल कितने गांव या मजरे या ग्रामीण बसौते का विद्युतीकरण किया गया था। जो छोटे बसौते है जिन्हें सरकार सौर ऊर्जा से ऊर्जीकरण करना चाह रही है उनके रख रखाव का क्या माध्यम होगा।”

फिर कार्य स्थगन के दौरान आजमगढ़ में बीते दिनों दुष्कर्म की पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने हंगामा किया। फिर ललई ने कहा “जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया वो सत्ता से जुड़े हुए नेता के परिवार के लोग है, 164 का बयान जबरजस्ती करवाया गया।अध्यक्ष जी बयान पुनः करवा दीजिए पता लग जायेगा की इस घटना को भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने अंजाम दिया हैं।” कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बहिष्कार किया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *