वी.पी यादव की रिपोर्ट
वाराणसी- मण्डुआडीह थाना अन्तर्गत स्थित पहाड़ी ग्राम सभा निवासी श्रीमती रजनी देवी प्रो.अघोरेश्वर मिष्ठान भंडार तेजू यादव सी.पी.यादव तुलसी सोनकर विनोद यादव उर्फ पून्नू यादव ग्राम प्रधान सुरेश सिंह दीपक शर्मा मंगला सेठ डा.वी.पी.यादव सहित लगभग ढाई सौ पहाडी ग्राम सभा के नागरिकों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैन्डिल जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर रजनी यादव बी डी सी काशी विद्यापीठ ने कहा कि हम शहीदो की शहादत को आजीवन नही भूला सकते ।इस समय मा.प्रधानमंत्री को चाहिए कि धारा 370 खत्म कर सम्पूर्ण जम्बू एण्ड काश्मीर पर परचम लहराना चाहिए।पाकिस्तान को उसी के भाषा मे मुहतोड़ जबाब देना आज की मांग है।
तेजू यादव ने कहा कि पत्थर का जबाब बुलेट से हमारे नौजवान दे वक्त पडेगा तो हर घर से हर आदमी खून देने को तैयार है।