विजय यादव की रिपोर्ट
मुसाफिरखाना-अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर कादू नाला थौरी रोड पर स्थित ग्राम पंचायत गंगेरवा 1996 से स्थानीय सांसद विकास निधि का बाट जोह रही है ।वैसे तो यह गांव अमेठी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहाँ की नुमाईंदगी गांधी परिवार करता आ रहा है ।क्षेत्र के विकास के बड़े बड़े दावे यहां के जनप्रतिनिधियो द्वारा किए जाते रहे है ,करीब तीन हजार की आबादी वाले इस गॉव में यादव ,पासी कुम्हार,लोनिया ,कोरी तेली ,धोबी व् मुस्लिम ही रहते है ।गॉव के लोग राजनीति से दूर रहकर अपने परिवार के पालन पोषण में ही लगे रहते है।किसी के पास नेताओ के गणेश परिक्रमा करने के लिए समय नही है।जिसका परिणाम ये रहा की 1996 के लोकसभा के चुनाव के बाद से लेकर आज तक सांसद विकास निधि से कसम के तौर पर एक पैसे का काम नही हुआ है ।गांधी परिवार व् उसके नुमाइंदे इस गांव में सिर्फ चुनाव में आते जाते है ,जबकि इस गांव से 90 प्रतिशत वोट हर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के ही खाते में जाते है ।1998 व् 1999 में चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व् 2004,2009 व् 2014 के चुनावो में कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव जीतते रहे है ,किन्तु गॉव के विकास के लिए सांसद निधि से विकास का इंतजार गॉव आज भी कर रहा है ।वैसे तो 1993 के विधानसभा चुनावों से ही सपा के प्रत्याशी विजयी होते चले आ रहे है।1993 में सपा के टिकट पर विधायक बने नन्दलाल पासी ने अपने 18 महीने के कार्यकाल में विकास के कुछ काम किये ,सड़के बनवाई व् पेयजल हेतु नल लगवाए किन्तु 1995 में प्रदेश से सपा सरकार के बेदखल होने के बाद विकास रुक सा गया था ,यहां तक विधान सभा में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियो राम सेवक धोबी ,पूर्व मंत्री राम लखन पासी ने क्षेत्र के विकास की बात तो दूर गॉव के पास अपनी गाड़ी में ब्रेक तक नही लगाए ,अलबत्ता राम लखन पासी ने विकास के नाम पर एक बारात घर का निर्माण जरूर करवाया था ।लोग विकास का इंतजार करते ही रह गए ।2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के राकेश प्रताप सिंह जब गौरीगंज से विधायक बने तो फिर से विकास के नए आयाम बनने शुरू किए।गॉव में पी डब्ल्यू डी से पक्की सड़क ,इंटर लॉकिंग सी सी रोड बने साथ ही पेयजल की सुविधा हेतु हर संभव प्रयास हुए।किन्तु सांसद निधि से विकास के कोई प्रयास न होने से लोग इस बार के चुनाव में आक्रोश में है।2014 के चुनाव में हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व् पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव आए और उन्होंने गॉव वालों के साथ बैठक कर विकास करवाने का आश्वाशन दिया तब लोग माने और कांग्रेस को वोट किए थे किंतु 5 वर्ष होने को है लेकिन विकास के नाम पर शून्य ही गॉव के हिस्से में आया है ।जिससे लोक सभा चुनाव करीब आ गया तो गॉव वाले फिर से आक्रोशित हो उठे है ।