धूम-धाम से सम्पन्न हुआ ‘यदु यादव कोश’पत्रिका का 14वां विमोचन समारोह

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

मुम्बई । शादी विवाह और आपसी परिचय के लिए बहुउपयोगी यादव समाज की पारिवारिक परिचय पत्रिका यदु यादव कोश का 14 वाँ वार्षिक विमोचन व सम्मान समारोह गोरेगांव पूर्व सत्यम पार्क में धूमधाम से सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगरसेविका व मुम्बई महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ अजन्ता यादव ने किया । कार्यक्रम को शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर , विधायक सुनील प्रभु , नगरसेवक कमलेश यादव , सुनील यादव , राजपति यादव , पूर्व नगरसेवक व यादव संघ के अध्यक्ष अजय यादव , रामप्रसाद गुड्डू यादव , रामभरत यादव , एस पी यादव (उपजिलाधिकारी , उ.प्र. शासन) , सपा नेता राजेंद्रबहादुर यादव , डॉ के एस यादव , अभिजीत राणे , जनार्दन यादव , संजय यादव , श्रीकांत सिंह , धर्मेंद्र यादव , दलसिंगार यादव , डॉ. लक्ष्मीकांत यादव ने समारोह में सैकड़ों की संख्या में दूर दूर से आए हुए स्वजातीय भाई बहनों को संबोधित किया । इस अवसर पर पत्रिका के संपादक एस. एन. यादव , पत्रकार ओ. पी. यादव ,  एस आर यादव , लल्लन यादव , रामजीवन यादव , सुभाष यदुवंशी , आचार्य सूरजपाल यादव , रामसमुझ यादव , रवि यादव ,शैलेश यादव के साथ डॉ. रामनरेश यादव , डॉ. शैलेश यादव , सभाजीत यादव , जे पी यादव , अमरनाथ यादव , कवि लालबहादुर यादव , रामकेश यादव, वीरेंद्र यादव , भरत यादव , दयाशंकर यादव , सुक्खू यादव , धर्मेंद्र यादव , विनोज यादव , झुल्लूर यादव , मानिकचंद यादव , मोतीलाल यादव , महेंद्र यादव , सुरेश यादव , हरिशंकर यादव इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर गायक रवि यादव के साथ प्रियंका प्रीति का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । यदु यादव कोश पुस्तिका के साथ विगत ९ वर्षों से प्रकाशित हो रहे सूरज लोक समाचारपत्र का २०१९ के कैलेंडर का लोकार्पण किया गया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *