महाराष्ट्र:18 वें निशुल्क प्लास्टिक और जनरल सर्जरी 2019 का आयोजन

15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन, 17 फरवरी स्क्रीनिंग, 1,2,3 मार्च2019 को किया जाएगा आपरेशन

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जॉइंट्स ग्रुप आफ भिवंडी, लायंस क्लब आफ (मुंबई ))चर्चगेट और इंदिरा गांधी मेमोरियल अप जिला अस्पताल, भिवंडी द्वारा “18 वें निशुल्क प्लास्टिक और जनरल सर्जरी शिविर 2019” का आयोजन किया गया है । भिवंडी के रीजेंट गार्डन होटल सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद में चिकित्सा शिविर के एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश परमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टिक सर्जरी में चेहरे पर दाग , फटे होंठ, आंखों के ऑपरेशन में भेंगापन , मोतियाबिंद , फोटोसिस , कान के ऑपरेशन , हड्डियों के ऑपरेशन , चेहरे पर काला दाग तथा जनरल सर्जरी में हर्निया , अपेंडिक्स , हाइड्रोसील , जैसे सभी रोगों की सर्जरी निशुल्क की जाएगी । जरूरतमंद मरीजों को 15 फरवरी 2019 से पहले पंजीकरण कराना अति आवश्यक है । पंजीकरण किए हुए सभी मरीजों के लिए स्क्रीनिंग 17 फरवरी 2019 को इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला अस्पताल में रखा गया है ,जहां पर विशेषज्ञ सर्जन द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी और जिनको ऑपरेशन की जरूरत होगी ऐसे मरीज के ऑपरेशन 1 मार्च , 2 मार्च तथा 3 मार्च को विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला अस्पताल भिवंडी में किया जाएगा । आंखों के सभी ऑपरेशन श्री भैरव चैरिटेबल आई हॉस्पिटल , भिवंडी में किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए डॉ नूर खान ने बताया कि  ऑपरेशन के मरीजों और उनके साथ रहने वालों को रहने की व्यवस्था , दवा व भोजन मुफ्त में दिया जाएगा । इस संदर्भ में किसी भी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक मोबाइल नंबर 989061901 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं । डॉ कमल जैन ने पत्रकारों को बताया कि हर वर्ष लगभग 300 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है , 17 वर्ष पहले भिवंडी में इस शिविर का आयोजन एनआरआई पद्मश्री स्वर्गीय डॉ शरद कुमार दीक्षित प्लास्टिक सर्जन के द्वारा शुरू किया गया था । विगत 17 वर्षों में अब तक लगभग 5000 लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है । इस शिविर पर होने वाले खर्च को विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग दान देकर करते हैं , जिसमें भिवंडी- निजामपुर शहर महानगरपालिका का भी योगदान मिलता है । उक्त पत्रकार परिषद में कुमार कबाडे , डॉ नूर खान , डॉ जयानंद केणी , सुरेश परमानी , डॉ कमल जैन , डॉ मंगे , गगन जैन , जीवराज नगरिया , भास्कर शेट्टी , मुरारी पोद्दार सहित शिविर से जुड़े अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *