आक्रोशित लोगों ने रैली निकाल फूंके पुतला

रिपोर्ट प्रवीण मिश्रा/ प्रेम चन्द जायसवाल

श्रावस्ती । काश्मीर के पुलवामा मे कायराना आंतकी हमले भारी संख्या मे सुरक्षा बलो के शहीद होने पर आम लोगो मे भी गम के साथ गुस्सा व बेहद आक्रोश बना हुआ है। कायराना हमले के खिलाफ लोगो ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। तथा सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की।

तहसील जमुनहा के जमुनहा बाजार मे शुक्रवार की सुबह जमुनहा व आसपास के लोगो की भीड श्रीराम जानकी मन्दिर से पाकिस्तान व आंतकवाद विरोधी रैली निकाली गई। जो कि बासुदेव चौक से होती हुई बरगदहा, भरतमिलाप चौराहा, गांधी चौक, जमुनहागांव, राजामहल रोड, बस स्टैण्ड चौराहा, एसएसबी कैम्प रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची। रैली मे शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय, कायर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद, जैस-ए-मोहम्मद मुर्दाबाद, 56 इंची सीना वाले मोदी जी इंसाफ करो-पाकिस्तान के साथ-साथ अब काश्मीर भी साफ करो, बहुत हो चुकी पाक की निंदा-हमे चाहिए अजहर जिन्दा आदि नारे लगाते हुए विरोध मे पाकिस्तान व आंतकवाद का फुतला जलाते हुए बुरी तरह से लाठी, डण्डो, जूता, चप्पल आदि से पिटाई की। इस दौरान लोगो की आंखो मे आंसू के साथ पाकिस्तान के खिलाफ बेहद आक्रोश रहा। फूतला फंकने से पूर्व वक्ताओ ने मोदी सरकार से एक शहीद के बदले दस आंतकियो के सर लाने की मांग करते हुए पाकिस्तान से सभी संबन्ध तोड़ने की मांग की। इस दौरान हरीश जायसवाल, रितुराज गुप्ता, विकास सोनी, मनोज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, जमील अहमद, सोनू इदरीशी, विनय सोनी, शेरू साहनी सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।

वही शहीदो के शोक मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे छात्रो व शिक्षको ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी गई। इस दौरान अमरनाथ सिंह, आलोक गुप्ता, वेदप्रकाश सैनी, वीरेन्द्र मौर्य आदि शिक्षक मौजूद थे।

साथ ही तहसील जमुनहा के अधिवक्ताओ ने आंतकी हमले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम राजकुमार को दिया। इस दौरान रामनरायन सिंह, रशीद खान, कुलदीप वर्मा, रामकुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *