गोली काण्ड के मुख्य सूत्रधार को पुलिस ने दबोचा

 

 

नुरुल होदा खांन की रिपोर्ट

मऊ। गत 8 जून को घोसी कोतवाली क्षेत्र के थानीदास मोड़ के करीब घुरइनगर चट्टी पर मुहम्मदपुर हसनपुर निवासी अमरनाथ यादव पर हुए जानलेवा हमले में स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए हमले के मुख्य आरोपी सुनील यादव को रविवार की देर शाम थानीदास बाज़ार से धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुसज लगाने के अभियान के तहत बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि विगत 8 जून को घुरइनगर चट्टी पर चली गोली कांड का मुख्य आरोपी सुनील यादव थानीदास बाज़ार में टहल रहे है। तभी कोतवाल धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व उप निरीक्षक रामसजन नागर ने अपने हमराहियों के साथ घेराबन्दी कर धर दबोचा और कोतवाली लाकर पूछ ताछ किया तो सुनील यादव ने बताया कि इस घटना का साजिशकर्ता पूर्व प्रधान उदय नारायण यादव है जिसने विदेश में रहते हुए ये साजिश रची।मुझे सिर्फ घर से बुलाने का कार्य सौंपा गया था।गोली मारने वाले शूटरों की सही जानकारी उदय नारायण यादव ही दे सकेंगें। साथ ही साथ सुनील ने इस साजिश में शामिल होने का मुख्य कारण अपनी पत्नी का घायल अमरनाथ यादव के साथ अवैध संबंध को बताया।

पुलिस सुनील यादव को जेल भेजकर विदेश में रह रहे मुख्य सजिशकर्ता उदय नारायण यादव को पकड़ने के ताने बाने में जुट गई है।क्योंकि उदय नारायण यादव की गिरफ्तारी के बाद ही असली शूटरों को पकड़ा जा सकता है।लेकिन स्थानीय पुलिस टीम द्वारा इतनी जल्दी इस घटना के खुलासे पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने 5000/ रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *