राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : निगोहां के भद्दी खेड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक विधवा महिला को पड़ोस के रहने वाले दबंग ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर लाठी डंडों से पिटाई कर उसका सर फोड़ दिया। खून से लथपथ पीड़ित महिला ग्रामीणों के साथ निगोहां थाने पहुंची। जहां पूरे मामले की शिकायत की पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया है। और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भद्दी खेडा गांव की रहने वालीं विधवा कल्लो ने बताया कि देर शाम वह घर पर अकेली थी तभी पड़ोस के रहने वाले दुर्गा प्रसाद पुरानी कहासुनी को लेकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर दुर्गा अपने परिवार के ही राजेश व पत्नी के साथ मिलकर लाठी डंडो से उसकी पिटाई कर उसका सर फोड़ दिया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद आरोपित भाग निकले जिसके बाद खून से लथपथ महिला ग्रामीणों के साथ निगोहां थाने पहुंची।पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। एसआई रामफल मिश्रा ने बताया की दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।