शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश, गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मेट्रो का अलमुनियम लोहा पीतल ताँबा आदि बरामद किया पकड़े गए चोरो का आपराधिक इतिहास जनपद के कई थानों में दर्ज है। ये सरकारी सम्पति की चोरी करते थे। मोहनलालगंज,पीजीआई,चिनहट थाना क्षेत्रो में बन्द/निर्माणधीन मकानो सहित मेट्रो की साइड से कीमती सामानो‌ को चुराकर नशे के खातिर उन्हे औने पौने दमो में बेचने वाले चार शातिर चोर को शनिवार को मोहनलालगंज पुलिस ने पकङकर आधा दर्जन के करीब चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुये काफी मात्र में सेन्सर युक्त इलेट्रानिक ताले,एल्मुनियम व कापर के तार सहित लोहे का लाखो रूपये कीमत का सामान बरामद किया है।

पुलिस ने पकङे गये चोरो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया शनिवार को सब इस्पेक्टंर सचिन कुमार सिहं,मुन्नालाल,संजय भारती सहित हेड कास्टेबल भूपेश विक्रम सिहं व अश्वनी दीक्षित के के साथ कस्बे में चेकिगं के दौरान मुखबिर ने रेलवे स्टेशन के पास बन्द पङे कुए के पास कुछ लोग बैठे है जो काफी चोरी की घटनाओ को अजांम दे चुके ओर किसी बङी चोरी की घटना को अजांम‌ देने की फिराक में है जिसके बाद मौके पर छापेमारी कर चार सदिग्धों को पकङकर कोतवाली लाया गया ओर कङाई से पुछताछ करने पर चारो ने पुछताछ में क्रमशः अपना नाम जीतेन्द्र तिवारी निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई,अभिषेक दुबे व जुनैद खान निवासी वृन्दावन कालोनी व कबाङी गंगाराम‌ निवासी बीमा अस्पताल के पीछे थाना पीजीआई बताने के साथ ही मोहनलालगंज,पीजीआई , चिनहट क्षेत्रो में बन्द पङे व निर्माणाधीन मकानो को निशाना बनाकर उसमें निर्माण के लिये रखा सामान व लखनऊ मेट्रो में काम करने वाले ठेकेदारो की साइडो से लोहे का कीमती सामान चोरी कर नशे के खातिर औने -पौने दामो में चोरी किये गये सामनो को बेचने की बात कबूली।

वही पकङे गये चोरो की निशानदेही पर उनके साथी कबाङी गंगाराम के यहा से 28सेन्सर युक्त इलेक्ट्रा‌निक ताले,मेट्रो के लोहे के उपकरण 5 कुन्तल,एल्मुनियम व कापर के काफी मात्रा में वायर ,लोहे की ग्रिल 3कुन्तल सहित काफी सामान,दो आला नकाब 3600 रूपये नगद बरामद हुआ।प कङे गये चोरो के विरूद्व पीजीआई व चिनहट,मोहनलालगंज थाना क्षेत्रो में आधा दर्जन के करीब मुकदमें दर्ज है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *