घटतौली के विरोध में कोटेदारों ने किया प्रदर्शन, मिलीभगत का लगाया आरोप

विजयनाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :

बहादुरपुर : शासनादेश के बावजूद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटेदारों को दिया जाने वाला अनाज तौल कर नहीं दिया जा रहा है। लाख प्रयास के बाद भी एसएमआई व गोदाम बाबू की मिलीभगत से हो रहे इस खेल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के एफसीआई केंद्र पर शुक्रवार को कोटेदार संघ ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह की अगुआई में कोटेदारों ने राशन घटतौली व पल्लेदारी के विरोध में कार्यलय का घेराव कर नारजगी जाहिर कर विरोध जताया।

कोटेदारों का आरोप था कि उन्हे अनाज कम मिलता है जबकि वितरण के लिए उन्हे प्रत्येक राशन कार्ड धारक को तौल कर अनाज देना पड़ता है। इसके चलते अनाज कम पड़ जाने पर उन्हे असुविधा का सामना करना पड़ता है। ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह में बताया कि राशन को बिना तौल किये ही हम कोटेदारों को दिया जाता है। गेहूं की बोरी 52 किलो कह कर दिया जाता बल्कि उसमे 5 से 6 किलो गेहूं कम होता है। वहीँ चावल की बोरी को 51 किलो कह कर दिया जाता है बल्कि उसमें 5 किलो तक कम ही राशन मिलता है। बिरोध करने पर कहा जाता है लेना हो तो लो ऊपर से ही हमें तौल नहीं मिलता है तो हम कहाँ से दे पाएंगे। कोटेदारों ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे प्रति क्विंटल दस रूपये पल्लेदारी भी लिया जा रहा है। कोटेदारों ने कहा कि वे उठान तभी करायेंगे जब उन्हे खाद्यान्न तौल कर दिया जायेगा।

जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति निरीक्षक पंकज शाही ने कोटेदारों को समझा बुझा कर मामला शांत कराने का प्रयास किया। एसएमआई कविता चौधरी को निर्देशित किया कि नियमानुसार राशन की तौल कराते हुए ही कोटेदारों को दिया जाए। पूर्ति निरीक्षक के समझाने पर माने कोटेदारों ने दोपहर बाद राशन उठान का कार्य शुरू किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बिनोद कुमार, राकेश, सूरज कुमार, किरन सिंह, शोभा देवी, राजेश उपाध्याय, जोखूराम, रामअनुज मिश्र, काशीनाथ, जुबैदाखातून, सुशील सिंह, शिवशंकर, शिवधारी, प्रमिला देवी, विजयबहादुर पाण्डेय सहित ब्लाक के अधिकांस कोटेदार मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *