भाजपा स्वच्छता प्रकल्प ने लोगों से स्वच्छता का व्रत लेने का किया आग्रह

 

 

डीडीयू नगर चन्दौली भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छता प्रकल्प के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 10, 11 एवं 14 अर्थात मवई भाग-1, भाग-2 एवं परशुरामपुर आंशिक में सघन रूप से घूम-घूमकर साफ-सफाई की और जगह-जगह नुक्कड़ों पर सभा करके लोगों से स्वच्छता का व्रत लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ अनिल यादव, मनीष सिंह, चन्द्रशेखर पासवान, विकास शर्मा, रामजी यादव, रिजवान सिद्दीकी, प्रभूनारायण यादव तथा रमेश यादव ने न केवल सम्बोधित कर जागने का संदेश दिया बल्कि जगह-जगह नालियों को साफ कराया, कूड़ों को उठवाया और टूटी हुयी नालियों एवं सड़कों की मरम्मत के लिए सभासद के माध्यम से नगर पालिका परिषद को निवेदन भी किया।

स्वच्छता प्रकल्प के लोगों ने देखा कि जगह-जगह सड़कों पर गाय-भैंस बांधी गयी थी जिससे न केवल आने-जाने का रास्ता अवरूYद्ध हो रहा था बल्कि गंदगी भी फैल रही थी। पूरे अभियान में शिवलाल यादव, संजय कुमार कन्नौजिया, सतीशचन्द्र यादव, सुधीर पाण्डेय, अस्सू भाई, जवाहिर जायसवाल, प्यारेलाल गुप्ता, विकेश कुमार बाबू, मो अल्तमश, झगड़ू यादव एवं सफाई जमादार शामिल रहे। सभासद सन्तरा देवी ने स्वच्छता अभियान प्रकल्प के इस प्रयास को सराहा और धन्यवाद दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान जमादार हृदय नारायण पाण्डेय एवं सफाई कर्मचारी चल रहे थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *