कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस के इस पहल की हो रही सराहना

 

चन्दौली पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सहयोग से थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली परिसर में निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है तथा आपरेशन हेतु चयनित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन आर0के0नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में कराया जाता है उसी क्रम में बुद्धवार को नौगढ़ क्षेत्र के आपरेशन हेतु चयनित 16 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया। शिविर में कुल 254मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया।आज एक साथ नौगढ़, शहाबगंज एवं आर. के नेत्रालय में एक साथ तीन स्थानों पर शिविर लगाया गया, जिसमें भारी संख्या में मरीजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। और नेत्र विभाग के सैकड़ों मरीजों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया । ध्यातव्य हो कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पिछले एक वर्ष में पुलिस अधीक्षक चन्दौली  संतोष कुमार सिंह की पहल पर प्रत्येक बुधवार को नौगढ़ थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाता  है, और मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों को आर. के. नेत्रालय महमूरगंज ले जाकर आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जाता है, जिसमें अब तक नौगढ़ क्षेत्र के लगभग 900 से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है। कैम्प में आज मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मण्डलायुक वाराणसी दीपक अग्रवाल ने इस पुनीत कार्य हेतु सभी को शुभकामनाएं दीं और अपने स्तर से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज श्री विजय सिंह मीणा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की परिस्थितियों में भी लोग निस्वार्थ भाव से लोंगो की सेवा कर रहे हैं,यह अपने आप में अभिनन्दनीय है और अनुकरणीय है। पुलिस का ऐसा काम  पुलिस के प्रति समाज में भरोसा जगाने वाला है।उन्होंने कहा कि सेवा के इस पुनीत कार्य को देख कर मैं अभिभूत हूँ और इस कार्य को आगे बढा़ने के लिए मुझसे जो भी सहयोग हो सकेगा, उसे मैं निश्चित रूप से करूंगा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि डा. आर. के. ओझा जी के साथ मिलकर इस संगठन ने गरीबों की लगातार सेवा करके नौगढ़ क्षेत्र के लोगों का जीवन ही बदल दिया है। इसके लिए उन्होंने कैम्प के संयोजक संजय कुमार सिंह की पहल को सराहते हुए शुभकामनाएं व धन्यवाद दिये।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *