नैमिष मिश्र की रिपोर्ट
बिछिया उन्नाव: बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वराज दिवस पर परिवार नियोजन के तहत कराये जा रहे महिला नसबंदी शिविर का एसडीएम सदर ने निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई पर निर्देश दिए। प्रसव कक्ष की गंदी चादरों को देख नाराजगी जताई और उसे बदलने के लिए कहा, वहीं कंबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सोमवार अचानक दोपहर बाद एसडीएम सदर पूजा अग्निहोत्री सीएचसी पहुंची और सीधे ऑपरेशन थिएटर में पहुंचकर व्यवस्था देखी। महिलाओं का ऑपरेशन जिला अस्पताल की महिला सर्जन अल्का शुक्ला कर रही थी, एसडीएम ने उनसे बातचीत की और डॉक्टरों की उपस्थित पंजिका, दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष में रखे वैक्सीन के रखरखाव व फ्रीजर की भी व्यवस्था को देखा। इसके बाद प्रसव कक्ष का हाल जाना, पुरानी गंदी चादरों को तुरंत बदलवाने के निर्देश दिए। प्रभारी चिकित्साधिकरी डॉ विवेक गुप्ता से अस्पताल में साफ सफाई रखने को कहा, इसके बाद एसडीएम ने प्रसूताओं से भोजन के बारे में भी जानकारी की। साथ-साथ दो महिलाओं को कम्बल भी वितरित किये गए।