खाद न मिलने से ग्रामीणों ने साधन सहकारी समिति पर किया प्रदर्शन

संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर में स्थापित साधन सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय पर आजकल किसानों को खाद न मिलने के संकट से जूझ रहे है। इस समय गेंहू के फसल में खाद के उपयोग का समय चल रहा है लेकिन साधन सहकारी केंद्र पर खाद का टोटा चल रहा है। कही कहीं पर स्टॉक में खाद होने के बावजूद जिम्मेदारो द्वारा बाटने में कोताही किया जा रहा है। इसी सभी समस्याओं से झूझ आम ग्रामीणो का रविवार को गुस्सा फूट गया। जिससे खिन्न ग्रामीणों ने रविवार को साधन सहकारी केंद्र पर विरोध प्रदर्शन किया।  इनके द्वारा बताया गया कि प्रशासन ने खाद को बीते शाम गोदाम पर भेजवाया गया था। बकायदे गोदाम में खाद को उतरवाया गया है। जबकि साधन सहकारी समिति के प्रभारी द्वारा 1 फरवरी 2019 से 5 फरवरी 2019 तक छुट्टी पर रहने का नोटिस चस्पा किया गया है। जिस बाबत सवाल यह उठता है कि अगर साधन सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी छुट्टी पर है तो बीते 2 फरवरी को खाद किसके जिम्मेदारी पर उतरवाया गया है। इस तरह से अनेको बातों एवं खाद न मिलने से परेशान ग्रामीण लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। एक तरफ जहां शासन किसानों के हित हेतू अनेको बातों को कहा जा रहा है वही इसके जिम्मेदार अपनी कर्तव्य के निर्वहन करने में असफल साबित हो रही है। इस बाबत भाजपा नेता अरुण सिंह एवं दिवाकर सिंह का कहना है कि शासन जहाँ खाद संकट को दूर करने में तत्पर है जबकि जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अपने कर्तव्य को पूर्ण करने में लापरवाही कर रहे है। केंद्र पर अलसुबह से ही खाद के न मिलने से परेशान ग्रामीण अपने फ़सल को लेकर काफी परेशान है जिससे हम सभी भी ग्रामीणो के साथ इस समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल है। इस धरना प्रदर्शन के अवसर मत्स्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हरिशंकर निषाद, गोरख निषाद, राममूरत गुप्ता, फेकु प्रसाद, बहरैची, सीता देवी, चम्पा देवी, गुड़िया देवी, महेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव आदि दर्जनों ग्रामीण लोगो ने प्रदर्शन किया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *