श्रावस्ती : निर्वाचन आयोग ने राधा श्रीवास्तव को बनाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का स्वीप आईकन

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रचार-प्रसार के लिए राधा श्रीवास्तव की प्रतिभा और युवा वर्ग में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का स्वीप आईकन बनाया गया है। राधा श्रीवास्तव के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने के लिए उन्हें जागरूक करने का कार्य आरम्भ हो चुका है। आज जरूरत इस बात की है कि युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगों को विशेष रूप से इस बात की जानकारी दी जाये कि उनका मत कितना महत्वपूर्ण है और उन्हें किस प्रकार से मतदान करना है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए आज जनपद के सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है जिसके माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को उनके अधिकार के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की गयी है। मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों मे रैली के अतिरिक्त, रंगोली प्रतियोगिता, प्रथम बार मतदाता बने मतदाताओं का तथा सर्वाधिक बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान, वी0वी0 पैट एवं ई0वी0एम0 मशीन संचालन के बारे में लोगों को जानकारी, ऐसे मतदाता जिनका नाम फर्जी रूप से मतदाता सूची में दर्ज है उन्हें करने के लिए प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वर्तमान ग्राम प्रधान, निवर्तमान ग्राम प्रधान, उस ग्राम सभा मे स्थित परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों के माध्यम से बैठक का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता वाहन भी इसी माह से आरम्भ होगा जिसके माध्यम से ऐसे गांव जहां पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बहुत कम था वहां जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा तथा उन गांवों में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जायेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा ने बाताया कि जनपद के सभी 1280 विद्यालय में एक साथ लगभग 01 लाख बच्चों के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित रैली निकाली गयी है। बच्चों के हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारों की तख्ती, बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किया और लोगों का जागरूक किया। रैली में बच्चों के साथ ही साथ लगभग तीन हजार शिक्षक, शिक्षा मित्र, ए0बी0आर0सी0 और न्याय पंचायत समन्वयक शामिल रहे। स्वीप कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी अजीत कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *