श्रावस्ती : मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत 151 जोडें हुए एक दूजे के लिए

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये हैं। उक्त विचार कलेक्ट्रेट तथागातहाल में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत हो रहे विवाह कार्यक्रम में सांसद दद्दन मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के दौरान दिया है।

सांसद ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए लागू ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के सम्बन्ध में बहुत ही सराहनीय कामगर कदम उठाये हैं। सांसद ने कहा कि यह योजना समाज कल्याण विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार अपने खर्चे पर करके लड़कियों का जो हाथ पीले कर रही रही है यह सरकार का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। इससे निश्चित ही गरीबों को अपने बेटी की शादी करने से चिन्तित नही होना पड़ेगा।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने कहा कि प्रदेश सरकार जो गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों का जो बीड़ा उठाया है इससे निश्चित ही गरीबों को अपने बेटी की शादी के लिए अब चिन्तित नही होना पड़ेगा। जनपद मे 151 जोड़ों का विवाह/निकाह का भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें से 117 जोड़ों की हिन्दू धर्म के रीतिरिवाज के साथ तथा 34 जोडों को उनके रीतिरिवाज के तहत निकाह कराया गया।

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना योजना के तहत विवाह कार्यक्रम स्थल पर ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रावस्ती द्वारा साफ नियत सही विकास, नामक कैलेण्डर-2019 , प्रयागराज कुम्भ नामक फोल्डर (अंग्रेजी), विकास एवं विश्वास की एक नई मिसाल’’ नामक पुस्तक , पेन्ट मई सिटी अभियान नामक कैलेण्डर-2019, प्रयागराज कुम्भ-2019 नामक पुस्तक, प्रयागराज कुम्भ-2019 नामक कैलेण्डर-2019, प्रयागराज कुम्भ-2019 नामक पाॅकेट कैलेण्डर-2019, प्रयागराज कुम्भ-2019 नामक फोल्डर-2019, अनफोलडिंग कुम्भ-2019’’ नामक बुक अग्रेजी, प्रयागराज कुम्भ दिग्दर्शिका’’ पाकेट बुक हिन्दी, कुम्भ दर्शन एवं विकास एवं विश्वास की नई मिसाल’’ नामक प्रचार साहित्य का निःशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरि ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने आये जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर सांसद प्रतिनिधि सुनील तिवारी, पंकज मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सश्क्तीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *