जिले में 111जोड़ों की हुई शादी,जिलाधिकारी ने दिया आर्शीवाद

मनोज कुमार चौबे की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले में गरीब जरूरतमंदों के लिए  शनिवार  खुश नसीब रहा ।आईटीआई मैदान का परिसर जहां एक साथ 111 युगल शहनाई की धुन के बीज एक दूजे के हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मैदान में लगे भव्य टेंट के बीच बनाए गए 14 मंडप में एक साथ बैठे दूल्हा दुल्हन देख सभी ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे तो वहीं कुछ लोग सरकार को भी सराहा   रहे थे I शहनाई की मधुर धुन हरिहरपुर कलाकारों के मंगल गीत से पूरा माहौल खुशनुमा रहा मंच पर पगड़ी पहनकर जिले के आला अफसर बैठे थे तो वहीं कई अधिकारी घराती बनकर बाराती के स्वागत में जुटे हुए थे शादी सरीखा इस माहौल में खाने पीने की भी भरपूर व्यवस्था रही शाम तक हुए सामूहिक विवाह में 111 युगल सारी वैवाहिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीवन की डोर में बध गए पिता की भूमिका में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने सभी वर वधु के सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया इससे पूर्व सुबह 10:00 बजे तक पूरा पांडाल वर वधू व परिजनों से भर गया मंच के सामने की तरफ मंडप बनाया गया जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की निगरानी में सभी अधिकारी कमान संभाले हुए थे हिंदू परिवार की शादियों के लिए कुल 12 मंडप और मुस्लिम परिवार की शादी के लिए दो मंडप बनाए गए थे एक मंडप में 10 से 11 युगल की शादी कराई गई कूल 129 युगल की शादी होनी थी लेकिन व्यवधान के कारण एक मुस्लिम युगल चला गया इस प्रकार 8 मुस्लिम युगल एक विधवा एक दिव्यांग औरशेष हिंदू परिवार की शादी कराई गई सभी को साड़ी ब्लाउज पेटिकोट भंवर के लिए फेटा दीवार घड़ी कलाई घड़ी सूटकेस सिंगारदान सूट का कपड़ा व दो डिब्बे मिठाई प्रदान की गई इसके अलावा 111 जोड़ों को प्रमाण पत्र भी दिया गया जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा की सरकार पहले बेटियों की शादी के लिए ₹20 हजार देती थी इसके बावजूद गरीब लोगों को शादी के लिए कर्ज़ लेना पड़ता है इसी के देखते हुए सरकार ने सामूहिक विवाह करवाने का निर्णय लिया है जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह के लिए सरकार हर जुगल को 35 हजार दे दे रही है ₹10 हजार रुपए की समान खरीदा गया 5 हजार रुपए बराती म खर्च हुआ ₹20 हजार रुपे वर वधु के खाते में गया इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार एडीएम प्रशासन नरेंद्र एडीएम ए एफ आई आर गुरु प्रसाद डीपीआरओ आनंद श्रीवास्तव बीएसए देवेंद्र कुमार पांडे एडी बेसिक राजेश कुमार आर्य उप कृषि निदेशक आरके मौर्य जिला कृषि अधिकारी उमेश चंद्र गुप्ता जिला उद्यान अधिकारी बाल कृष्ण वर्मा जिला पंचायत अधिकारी एके डीएसओ देवमणि मिश्रा जेआर अनिल कुमार यादव राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *