उसरहा में लगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

रिपोर्ट -उमेश कुमार शर्मा

तिलोई अमेठी- उसरहा गाँव में स्थित पंचायत भवन परिसर में आज शुक्रवार को हर महीने की भांति इस महीने भी ठीक उसी दिन महीने के दूसरे शुक्रवार को इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र मुंशीगंज अमेठी की ओर से एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन उसरहा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी पं गोपी चंद्र बाजपेयी के सहयोग एवं कुशल नेतृत्व में किया गया।शह नेत्रसिविर आयोजक अभिषेक बाजपेयी ने बताया कि

शिविर में नेत्र संबंधी रोगों की जांच एवं चिकित्सा इन्दिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र से आए हुए अनुभवी डॉक्टरों एवं फेको सर्जन द्वारा की जाएगी। नेत्र शिविर में आंखों के मोतिया बिंद के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण मैनुअल फेको पद्धति द्वारा बिना टांके के किए जाएंगे। मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन के लिए मुंशीगंज स्थित IGEHRC अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। शिविर में नेत्र जांच, इलाज, मोतियाबिंद का लैंस युक्त निशुल्क ऑपरेशन, चश्मे के लिए जांच, दवाइयां, भोजन और रहने का निशुल्क प्रबंध,नेत्र शिविर से अस्पताल लाने व वापस छोड़ने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।आजके नेत्र शिविर में 200 मरीजों को चिकित्सको द्वारा देखा गया एवं 15 मरीजों को नजर का चश्मा प्रदान किया साथ ही 126 मरीजो को मोतियाबिंद हेतु शल्यचिकित्सा के लिए चिन्हित किया गया,इस दौरान कैम्प क़वार्डीनेटर कल्पनाथ यादव,डॉक्टर अंकुर श्रीवास्तव प्रियंका सिंह, दीपिका,अर्चना, वंदना,सोनम सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *