विश्वकर्मा संकल्प सभा में चुनाव बहिष्कार का निर्णय

चन्दौली 17 मार्च ।ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में मुख्यालय पर संपन्न संकल्प सभा  को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा आजादी के बाद से सभी दलों ने इस समाज की घोर उपेक्षा और भेदभाव किया है जिससे यह समाज अपने अधिकारों से आज भी  वंचित और शोषित है पिछड़ा आरक्षण का लाभ भी सत्ता में भागीदार मुट्ठी भर गिनी चुनी जातियों तक ही सिमट कर रह गई।  जिससे आरक्षण का समुचित लाभ भी इस समाज को हासिल नहीं हो सका ।सरकार  पिछड़ा आरक्षण को समाप्त करने का लगातार षड्यंत्र कर रही है  जिससे  शिक्षित नौजवानों के सामने रोजगार का गंभीर संकट उपस्थित हो गया है । फलस्वरूप उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।  इस समाज के परंपरागत कारीगर और हस्तशिल्पी आर्थिक विकास की मुख्यधारा से आज भी कोसों दूर है ।एक ओर सरकार जहां माटी कला बोर्ड ,व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना कर रही है वहीं दूसरी ओर इस समाज के आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने के उद्देश्य से दस्तकार शिल्पकार विकास निगम की लंबित मांग को  लगातार दरकिनार कर भेदभाव और अन्याय कर रही है ।करोड़ों विश्वकर्मा  वंशयों के आस्था और गौरव के प्रतीक भगवान विश्वकर्मा  के पूजा पर्व का अवकाश रद्द करके   अपमानित करने के साथ ही सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को समाप्त करने का षड्यंत्र  किया जा रहा है सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पूरे देश में समाज के लोग सर्वाधिक उत्पीड़न जुल्म और अन्याय के शिकार हो रहे हैं। शासन और प्रशासन स्तर पर इनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है और  उपेक्षा हो रही है।सभा में  संगठन के पदाधिकारियों को सपा समर्थक नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे जान माल की धमकी की घटना को गंभीरता से लेते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया तथा जिला प्रशासन को अवगत कराने के साथ ही धमकी देने वाले तत्वों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में ऐसी हरकत या घटना को अंजाम दिया गया तो महासभा उनके खिलाफ सीधा मोरचा खोलेगा । सभा में सर्वसम्मति से  चुनाव बहिष्कार का निर्णय तथा नोटा का बटन दबाने का संकल्प लिया गया। सभा की अध्यक्षता दीनदयाल विश्वकर्मा ने तथा संचालन श्रीकांत विश्वकर्मा ने किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रुप से  भैरव प्रसाद विश्वकर्मा रामकिशुन विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *