गौरव मुसाफिरखाना अमेठी-प्रतिभाएं कभी मोहताज नही होती है ,सीमित संसाधनो के बाद भी सफलता का सर्वोच्च शिखर प्राप्त किया जा सकता है,जिसके लिए होना चाहिए तो सिर्फ उद्देश्य के प्रति जागरूकता व् मजबूत इच्छा शक्ति ।इसी के बूते अपने सपनो की मंजिल की तरफ लगातार बढ़ रहे जामों विकास खंड के गांव पूरे खुंन्ना निवासी विमला देवी का परिवार ।परिवार की नई पीढ़ी की सफलता एक तरफ जहां युवाओ के लिए प्रेरणा का काम कर रही है तो वही दूसरी तरफ एक आदर्श परिवार के रूप में स्थापित हो रहा है ।
अमेठी जिले के जामों कस्बे के समीप बसे गॉव में रहने वाला आंगनबाड़ी कार्यकत्री विमला देवी का परिवार आज अपनी मेहनत व् लगन से नित नए आयाम गढ़ रहा है।अभी हाल ही जारी हुए पी सी एस के परिणाम में वीरेंद्र कुमार का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ तो वही बेटी किरण का चयन विहार राज्य लोक सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है जो क्षेत्र के युवाओं व् प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगो के लिए प्रेरणा का काम कर रही है ।जामों कस्बे के सर्वोदय साइंस कॉलेज से हाई स्कूल व् इंटर की परीक्षा पास करने के बाद इलाहबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत वीरेंद्र का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हो गया वही दूसरी तरफ बहन कंचन ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से परास्नातक ,एम् फिल व् पी एच डी की डिग्री हासिल करने के बाद हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हो गयी है।वही बड़े भाई अजय कुमार यूपी आयुर्वेद चिकित्सा विभाग में चपरासी व् छोटी बहन सुष्मिता भी बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है और सबसे छोटे राज राणा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से शिक्षा विभाग में स्नातक की पढ़ाई कर रहे है।