झांसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की चार मोटर साइकिलें बरामद

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट :

झाँसी : बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद की बबीना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमें एक मोटरसाइकिल चोर को चोरी की चार मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार झांसी जनपद की बबीना थाने की पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए गस्त कर रही थी गस्त के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हांसिल हुई है जिसमें पुलिस ने एक वाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी की चार मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ओपी सिंह के निर्देशन पर झांसी की बबीना थाना क्षेत्र की बीएचईएल चौकी की पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अपराधियों के धरपकड में लगी थी। इसी बीच पुलिस को देर रात मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये हुए स्थान पर पहुंची और सूचना को सही पाया उक्त बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा बन्दी कर भाग रहे युवक को दबोच लिया और पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछ-ताछ की।

पूछताछ में उक्त बदमाश ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी ग्राम चमरौउआ बताया पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि वह एक वाइक चोर गिरोह का सदस्य है, और किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा हुआ था। और पुलिस ने पकडे़ गये युवक जितेन्द्र की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिलें और बरामद की। जिसमें पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।और बाकी बदमाशों की पुलिस तलाश में जुट गई है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *