जनपद में वनाधिकार के सभी अस्वीकृत दावों की हो सुनवाई-अजय राय

आदिवासी अधिकार सम्मेलन नरकटी में 20 को

चन्दौली नौगढ़ 17 दिसम्बर 2018, नौगढ़ व चकिया तहसील में प्रशासन द्वारा डाली बाधाओं और अब प्रत्यावेदन लेने से इंकार के कारण आदिवासी और वनाश्रित वनाधिकार कानून के तहत अपनी पुश्तैनी जमीन पर अधिकार से वंचित न हो इसलिए सभी अस्वीकृत दावों पर प्रशासन को सुनवाई करनी चाहिए और विधि के अनुरूप उनका निस्तारण करना चाहिए। यह मांग आज उपजिलाधिकारी के द्वारा अस्वीकृत दावो को पु;न सुनवाई के लिए सिधे स्वीकार न करने पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजते हुए कार्यकताओं के बीच  बोलते हुए आदिवासी वनवासी महासभा की नौगढ़ बैठक में स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने कहा

उन्होंने कहा कि राफेल विमान घोटाले में भले ही मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली हो पर उसे देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने और सार्वजनिक सम्पदा को पूंजी धरानों के लिए देने की सजा जनता की अदालत से मिलेगी।  इस सवाल को स्वराज अभियान जनता के बीच ले जायेगा और इस पर व्यापक जनजागरण अभियान चलाकर 23 फरवरी को लखनऊ में भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन किया जायेगा, जिसे इस सवाल पर लड़ रहे प्रशांत भूषण सम्बोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि  चन्दौली  में प्रशासन वनाधिकार कानून को लागू करने के प्रति गंभीर नही है , इसलिए कोल को आदिवासी सम्मान देने,कोल व नौगढ़ के गोड़, खवार, चेरों को अनु0 जनजाति का दर्जा देने,वनाधिकार कानून में आदिवासी का लाभ देने चेरों को अनु0 जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकरआदिवासी अधिकार सम्मेलन20 दिसम्बर 2018 ग्राम नरकटी, नौगढ़ 11 बजे से  होगा और इसके मुख्य वक्ता होंगे एस आर दारापुरी,पुर्व आई जी पुलिस उत्तर प्रदेश व दिनकर कपूर,राज्य कार्यसमिति सदस्य स्वराज अभियान उन्होंने यह बात भी उठाया कि चन्दौली जनपद के नौगढ़ मे चेरो की जगह गलती से  नेरो हो गया है जिसके कारण चेरो को न तो  अनुसुचित जनजाति का प्रमाण पत्र नही जारी किया जा रहा है और न ही अनुसुचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है जिसको लेकर स्वराज अभियान अभियान लगातार लड़ रही है व चेरो को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर पुर्व आई जी पुलिस,एस आर दारापुरी व स्वराज अभियान के राज्य के नेता दिनकर कपूर जन जाति आयोग के निदेशक से लेकर समाज कल्याण के मुख्य सचिव से मिलकर यह सवाल उठाये हैं। मजदूर किसान मंच के जिला संयोजक रामनरायण राम,जिला सह संयोजक  रामेश्वर प्रसाद,आदिवासी वनवासी महासभा के रहीमुदीन ,रामसकल,गंगा चेरो,शेरे अलि,बचाऊ,अमेरिका कोल,रेशमा देवी, मनोज,सहित कई लोग शामिल रहें।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *