कैमूर मीरा के इच्छा के विपरीत सदानंद के करीबी शम्भू पटेल बने भभुआ से प्रत्याशी,

कैमूर से अरशद रज़ा की रिपोर्ट:

विधान सभा उप चुनाव के लिए काफी माथा पच्ची  के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याश्गी की घोषणा कर दी ,। पार्टी ने  पूर्व लोक सभा स्पीकर के इच्छाओं को दरकिनार करते हुए विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के काफी करीबी माने जाने वाले चहेते नेता  शम्भू पटेल पर भरोसा जताया  है । श्री पटेल पुराने कांग्रेसी बताये जाते हैं,शम्भू पटेल की उम्मीदवारी  की घोषणा पटना में पार्टी के बिहार कार्यवाहक अध्यक्ष कौकब कादरी ने की , शम्भू पटेल की घोषणा के बाद कोंग्रेस से कोण होगा प्रत्याशी की चर्चाओं पर विराम लग गया  भभुआ सिट से पहले बीजेपी को शिकस्त देने के लिए ब्राह्मण जाती से उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा जोरो पर थी, जिसमे ख़ास के पूर्व विधायक विजय शंकर पाण्डेय के पुत्र अशोक पाण्डेय, तथा श्याम नारायण पाण्डेय के पुत्र विनोद पाण्डेय के नामो की चर्चा थी , इस के अतिरिक्त  दिवाकर तिवारी अनिल तिवारी कैमूर जिला परिषद् के उप सभा पति सुनील कुशवाहा  नामो की भी चर्चा थी,. पार्टी सूत्र यह भी बताते हैं की पूर्व स्थानीय सनासाद सह पूर्व लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार भभुआ के उप चुनाव में कुशवाहा बिरादरी से प्रत्याशी से चाहती थी  इस के लिए वो काफी दिनों से लंबिंग भी कर रही थी, लेकिन मीरा  कुमार की एक भी नहीं चली मीरा की पसंद के बजे पार्टी ने सदनाद सिंह के करीबी पर भरोसा जताया कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी की घोषणा में इतना देर किये जाने से अनुमान भी लगाया जा रहा था की पार्टी का हाई कमान भभुआ से बीजेपी के मुकाबला में ब्राह्मण के बजाए गैर ब्राह्मण उम्मीदवार की तलाश में है जो महागठबंधन के परम्परागत वोट के बाद अन्य जातियों का वोट आसानी से प्राप्त कर सके  श्री पटेल कुर्मी बिरादरी से बताये जाते है, पार्टी सूत्र यह भी बताते हैं की शम्भू पटेल को प्रत्याशी बनाये जाने का उद्देश्य भभुआ  से एनडीए के वोट में सेंध लगाने लगाने के लिए किया गया है   काफी माथा पेची के बाद पार्टी ने शम्भू पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया  श्री पटेल भभुआ वार्ड नम्बर  २० के निवासी बताये जाते हैं, वंही भाजपा ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पाण्डेय की पत्नी रिंकी पाण्डेय को अपना प्रत्यशी बनाया है इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा नेता दुर्गेश चौबे ने बताया की  २० फरवरी को रिंकी रानी पाण्डेय अपना परचा भरेंगी

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *