द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :
मथुरा : पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से अब तक के हालत पर शहर में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई। स्थानीय वाशिंदों ने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
मथुरा के वृन्दावन में सुनरख रोड पर स्तिथ एन आर आई ग्रीन्स में बने सभागार (कम्युनिटी हॉल) में मोमबत्ती जलाकर व शहीदों के चित्रपट पर पुष्पांजलि भेंट कर स्तानीय वाशिंदों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। प्रयास संस्था से अभय वशिष्ट, व समाजसेवी संजीव सिंह बाबा और ग्रामीण आवाज से विवेक अरोड़ा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है।
उधर सोशल मीडिया पर भी शहरवासियों की नाराजगी देखने को मिली है। ज्यादातर ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है। उन्होंने मोदी सरकार से अपेक्षा की है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले। लिखा, ऐसा नहीं हुआ तो 56 इंच का सीना किस काम का। घटना पर ठाकुर चकलेश्वर सिंह, हेमंत ठाकुर और तरंग गोयल ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को शहर भर में सभाओं का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने घटना की पुरजोर निंदा करते हुए सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। बृहस्पतिवार को घटना की जानकारी के बाद से ही पूरे जनपद में शोकसभाओं का दौर जारी है।
पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही सरकार से घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। बैठक में गोविंद वर्मा, अशोक चकलेश्वर, सुरभि गर्ग, विनीता सिंह,संतोष,हरिवंश,प्रह्लाद आनंद,माधव शुक्ला समेत कई व्योवृद्ध, युवा व नॉनिहाल आदि शामिल रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफि ले पर कायरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है।
कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मांग की कि केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ कठोर और प्रभावी कार्रवाई करे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को इंसाफ दे साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।