द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :
नई दिल्ली : सोमवार को पुलवामा के पिंगलेना इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में राजस्थान का लाल शहीद हो गया। टीबा गांव, खेतड़ी तहसील, झुंझुनूं निवासी हवलदार श्योराम गुर्जर 55 आरआर बटालियन में तैनात थे। शहीद के गांव में सन्नाटा छा गया है।श्योराम की पत्नी सुनीता गर्भवती हैं। घर में नन्हे मेहमान के आने की तैयारी चल रही थी। इस बीच पिता के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। श्योराम 2000 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका तीन वर्ष का बेटा खुशांक है। मंगलवार को टीबा में राजकीय व सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।
शहीदों में देहरादून निवासी मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल का भी पार्थिव शरीर को भी आज मुखाग्नि दी गई शहीद की शहादत पर उनकी पत्नी ने जय हिंद के नारे लगाए और उन्हें आई लव यू कहते हुए आखरी सलामी दी जिसे देख सन्नाटा पसर गया और इस अंत्येष्टि में शामिल हुए असंख्य लोग यह सब होता देख स्तब्ध रह गए।
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों ने 100 घंटे बाद ही पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर कामरान गाजी समेत तीन आतंकी ढेर कर दिए। बाकी दो आतंकियों की पहचान हिलाल अहमद नाइकू और फरहद के रूप में हुई है। उनसे कई एके 47 रायफल और पिस्टल बरामद हुईं।
पुलवामा के पिंगलेना गांव में रविवार रात करीब डेढ़ बजे शुरू हुई मुठभेड़ करीब 15 घंटे चली। इस दौरान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए। शहीदों में देहरादून निवासी मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल, रेवाड़ी (हरियाणा) के सिपाही हरि सिंह, झुंझुनू (राजस्थान) के निवासी हवलदार श्योराम गुर्जर और मेरठ (उत्तर प्रदेश) के सिपाही अजय कुमार और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल अब्दुल रशीद शामिल हैं।
वीरगती पाए सभी सेनानियों को हमारी तरफ से भी भावभीनी श्रधांजलि,’शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ । ‘जय हिंद,जय भारत,जय माँ भारती’।