बदायूं : सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को अवैध करार दिए जाने के बावजूद इस तरह के मामलों पर अंकुश लगता नज़र नहीं आ रहा है। यूपी के जनपद बदायूं में तीन तलाक पीड़िता द्वारा हिन्दू धर्म अपनाकर हिन्दू युवक से शादी करने का मामला सामने आया है। हिन्दू धर्म अपनाने के बाद युवती ने मंदिर में युवक से शादी की।
ककराला के मोहल्ला पानी की टंकी निवासी इस्लाम की पुत्री गुलाब बानो को शादी के कुछ समय बाद ही पति ने 30 सितंबर 2018 को तलाक दे दिया। तलाक के बाद उसको किसी ने सहारा नहीं दिया। यही नहीं उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया। इसी दौरान दिल्ली में उसकी मुलाकात मुकेश पुत्र बनारसी लाल, निवासी 171 संजना, सम्भल से हुई। मुकेश और उसके परिवार का सहारा मिलने के बाद वह मंदिर में पूजा-पाठ करने जाने लगी।
डीएम को दिए शपथ पत्र में गुलाब बानों ने बताया कि मंदिरों में जाने के साथ ही वह भागवत कथा में जाती है। यहां से हिदू धर्म में उसकी आस्था जागी। हिदू धर्म में आस्था जताते हुए उसने डीएम को अवगत कराया कि वह अब हिदू धर्म ही अपनाएगी। इसके बाद उसने अपना नाम गुलाब बानो से गुलाब देवी रख लिया।
मुकेश हाल निवासी सहसवान है, इसलिए उसने गुलाब बानो के हिदू धर्म अपनाने की जिद को देखते हुए अखिल भारत हिदू महासभा से संपर्क किया तो उन्होंने हिदू रीति रिवाज के साथ सोमवार को शहर के ही नई सराय स्थित राधा माधव मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया।