लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

 

अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट

मुगलसराय चन्दौली विगत दिनों रात्रि को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा मुगलसराय से अपनी ड्यूटी स्थल पर साइकिल से जा रहे रेलकर्मी विजय कुमार बिहार निवासी को चाकू से घायल कर उसकी जेब से ₹2000 नगद व एक मोबाइल  लूट लिया गया था घटना के संबंध में विजय कुमार ने लिखित सूचना पुलिस को दी इसकी सूचना पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई इसी बीच दिन मंगलवार की रात्रि मुगलसराय से अपने गांव स्कूटी से जा रहे सीआरपीएफ के आरक्षी अजीत चौहान को कैली सकलडीहा रोड पर भी बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा जवान को चोट पहुंचाकर व उनकी पत्नी पर चाकू से वार कर उनका मंगलसूत्र ,चेन छीनने की कोशिश करने लगे जिससे मंगलसूत्र ,चेन  टूटकर मौके पर गिर गया बदमाश जवान का पर्स  जिसमें ₹12000 कैश था लेकर भाग निकले ताबड़तोड़ हुई लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह द्वारा अलीनगर प्रभारी निरीक्षक  एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा गठित कर लूट की उक्त दोनों घटनाओं के अनावरण की जिम्मेदारी सौंपी गई गठित टीम द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर मुखबिरों का संजाल फैलाकर उनकी तलाश की जा रही थी इसी क्रम में दिन गुरुवार को प्रातः  मानसनगर कॉलोनी स्थित एक विद्यालय गेट के सामने की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन युवकों को वादी मुकदमा अजीत चौहान के इशारे पर रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से ₹6000 नगद व आधार कार्ड ,एटीएम  कार्ड ,आई कार्ड तथा थाना मुग़लसराय पर दर्ज संबंधित मुकदमा के ₹2000 नगद, लूट का मोबाइल सेट घटना में प्रयुक्त 1 ,बाइक 1,चाकू 1, तमंचा, दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया। पकड़े गए युवकों में से किशन सिंह ,जय प्रकाश यादव ,जैनेंद्र कुमार सभी चंदौली निवासी बताए जाते हैं ।पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग छात्र हैं वह अपना शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर लूटपाट करते हैं और घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *