SC-ST एक्ट : दिखने लगा है सवर्णों के भारत बंद का असर, अलर्ट मोड पर देश भर की पुलिस

नई दिल्ली : SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जंग छेड़ दी है। SC-ST एक्ट के खिलाफ 6 सितम्बर को भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसके बाद आज बड़ी संख्यां में सवर्ण समाज के लोग सड़कों पर उतर आये हैं और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं।



बंद के मद्देनजर देश के सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। देशभर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कई जगह धारा 144 लगा दी गई है। किसी भी हिंसा-उपद्रव से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। बंद का समर्थन करने वाले संगठनों का कहना है कि वे जाति और धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हैं। बंद का समर्थन करने वाले संगठनों ने सड़कों पर उतरने और प्रमुख नेताओं का घेराव करने की तैयारी की है।



बंद के दौरान बिहार के आरा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है। एससी एसटी एक्ट के विरोध के चलते भारत बंद के तहत लखनऊ में भी दुकानें बंद की गई हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ड्रोन की सहायता से निगरानी की जा रही है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भी भारत बंद के तहत बाजार पूरी तरह बंद। यहां करणी सेना की अगुआई में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।महाराष्ट्र के थाणे के नवघर में भी एससी एसटी एक्ट के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *