Duleep Trophy 2018 Final, Day 1: पहले दिन इंडिया ब्लू ने बनाये 5 विकेट पर 260 रन, अनमोलप्रीत सिंह शतक से चूके, देखिये मैच रिपोर्ट

दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेला जा रहा है। जहां पहले दिन इंडिया ब्लू ने पांच विकेट पर 260 रन बनाए। तो आइए जानते हैं तमिलनाडु के एम पी आर कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले के पहले दिन का पूरा हाल।

टॉस जीतकर इंडिया ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ब्लू के लिए फ़ैज़ फ़ज़ल और समित पटेल ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। समित पटेल 22 रन बना परवेज़ रसूल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। वहीं दूसरी तरफ कप्तान फ़ैज़ फ़ज़ल को 32 के स्कोर पर मिहिर हिरवानी ने बोल्ड किया। शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव शौर्य भी 18 रन बना प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर संदीप को कैच देकर पवेलियन लौटे। वही 26 रन बनाकर खेल रहे दीपक हुड्डा को परवेज़ रसूल ने सिद्धेश के हाथों कैच करा पवेलियन लौटाया। 107 रन पर ही 4 विकेट गंवा देने के बाद रिकी भुई और अनमोल प्रीत सिंह ने के लिए पांचवें विकेट के लिए 144 रन जोड़े और अपनी टीम का स्कोर 250 रनों के पार कराया। 14 चौके और 1 छक्के के साथ अनमोलप्रीत सिंह ने 96 रन बनाए। अनमोलप्रीत को 96 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। इस तरह पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 260 रन बनाए। रिकी भुई 53 और निखिल 1 रन बना क्रीज पर मौजूद है।

कुल मिलाकर इंडिया ब्लू ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की है और दूसरे दिन इंडिया ब्लू बड़ा स्कोर करना चाहेगी ताकि इंडिया रेड़ पर दबाव बनाया जा सके। अब देखना होगा की इंडिया रेड़ अपने स्कोर में और कितने रन जोड़ती है।

Tags:
India Red vs India Blue,Final,indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,Avinash Singh,youtube,facebook,twitter,Cricket,Duleep Trophy,India Red,Abhinav Mukund,India Green,Sanjay Ramaswamy,Duleep Trophy 2018-19,Highlights,Yuvraj Singh,Suresh Raina,2018,Shahbaz Nadeem,Baba Aparajith,Rajneesh Gurbani,Akshay Wadkar,Dhruv Shorey,Siddhesh Lad,Saurabh Kumar,Akshay Wakhare,Dhawal Kulkarni,Sports,Sports news,Day 1,Final match

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *