चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता एवं शासन वाली सम्बन्धित योजनाओं की बैठक की। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि जनपद में हैण्डपम्पो के पास अधिक से अधिक सोखफिट बनवाया जाय जिससे जल का लेयर बना रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि दवाओं की उपलब्धता बनी रहे यदि कम हो तो डिमान्ड कर दे ताकि समय से दवाईयाॅ मुहैया हो सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद के सभी स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक अपने सरकारी आवास में रहकर आकस्मिक मरीजों का जाॅच करते रहे यदि मेरे द्वारा बनायी गयी टीम में अनुपस्थित मिले तो विभागीय कार्यवाही के साथ वेतन रोक दिया जायेगा। उपनिदेशक कृषि व एआर कापरेटिव से धान के नर्सरी में दवाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये साथ ही खाद की रैक समय से मगाकर सीधे सहकारी समितियों पर भेजा जाय यदि किसी जगह धनउगाही या हिलाहवाली का सूचना मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज तत्काल किया जायेगा। कहा जनपद धान का कटोरा है यदि समय से खाद किसानों तक नही पहुॅचा तो ठीक नही होगा। अधिशासी अभियन्ता नलकूप को हिदायत दिया कि जनपद में खराब होने की सूचना नलकूपो की न आये शिकायत मिलने पर समाधान करना सुनिश्चित करे। जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं में जिन अधिकारियों द्वारा गोद लिए गाॅवों का भ्रमण नही किया गया व प्रगति से अवगत नही कराया गया तो खैर नही, साथ ही निदेर्शित करते हुये कहा कि सम्बन्धित विभाग को अवगत कराये ताकि उस गाॅव की नाली, खडन्जा, पानी, स्वास्थ्य, पेंशन व गरीबों में आवास सहित अन्य योजनाओं से पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाया जा सके। कहा कि आशा एवं आॅगनवाड़ी कार्यक्रत्री गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की माहवार जाॅच कराये उनको समय-समय पर दी जाने वाली आयरन की गोली सहित अन्य पोषाहार,पंजिरी का वितरण समय से सुनिश्चित हो। वर्ष 2019 में होने वाले पौधरोपण का विभागवार प्रगति पर चर्चा की। बैठक के दौरान गढ्ढ़ा खुदान की प्रगति को शत-प्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये। कहा कि जनपद में समय से गढ्ढ़ा की खुदान का कार्य पूर्ण हो जायेगा तो मिट्टी में कम्पोस्ड तैयार कर कार्य पूर्ण कर लें ताकि समय आने पर पौधरोपण का कार्य प्रारम्भ हो सके। कहा कि वृक्षारोपणों की निगरानी हेतु जनपद के अधिकारियों को नोडल अधिकारी का भी दायित्व सौपा गया है उसके सही ढंग से निर्वहन करे, ताकि जनपद को ग्रीन चन्दौली के नाम से जाना जा सके। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ-सफाई, रोजगार सहित अन्य मुद्दों पर एक-एक अधिकारियों से विभागवार समीक्षा की। उन्होनें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कहा कि मानक में किसी प्रकार की कोताही व धनउगाही की बात लाभार्थियों से न सुनने को मिले इसके लिए गुणवत्ता परक मानक के अनुसार कार्य समयावधि में करा लिया जाय। लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता से गड्ढा वाले मार्गो को तीव्र गति से कार्य कराकर जनपद के सड़को को गड्ढ़ामुक्त किया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान से हैण्डपम्प रिर्वोर करने की शिकायत व अन्य जगहों से शिकायत मिले तो कम से कम समय में रिर्वोर कराकर हैण्डपम्प को चालू किया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।