क्लब नंदनी ने जेपी होटल में लाइफस्टाइल फैशन एक्सीबिशन का किया आयोजन
Club Nandani organizes lifestyle fashion exhibition at JP Hotel
नई दिल्ली- दिल्ली के पड़पड़गंज के जेपी होटल में 2 जुलाई को लाइफस्टाइल फैशन एक्सीबिशन का आयोजन किया गया । इस एक्सिबिशन का आयोजन क्लब नंदनी द्वारा किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक यह तीज मेला चला।गणेश मूर्ति की स्थापना कर पूजा कर मेले की शुरुआत की गई। यहाँ खरीदारी करने के लिए सेकड़ो महिलाये पहुंची।
इसके साथ ही यहाँ 70 से अधिक स्टाल लगाए गए। क्लब नंदनी की अध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने बताया की पिछले पांच सालो से वह इस मेले का आयोजन करती आ रही है। एक्स प्रेजिडेंट मंजू जैन ने बताया की अभी भी हमें स्टाल बुकिंग के फोन आ रहे है लेकिन हमारे पास जगह नहीं बची है।
लाइफस्टाइल फैशन एक्सीबिशनमें 70 से अधिक स्टाल लगाए गए। इस एक्सीबिशन में महिलाओं से जुडी हर तरह की चीजे किफायती दामों में उपलब्ध थी। लाइफस्टाइल फैशन एक्सीबिशन में साड़ियां,डिज़ायनर कुर्ती,डिज़ायनर सूट,डिज़ायनर ड्रेसेस,ज्वेलरी,फुटवियर,घर की सजावट का सामान,राखी व् कई तरह के गिफ्ट आइटम मौजूद थे। एक ही जगह पे इतनी चीज़ो का कलेक्शन होना अपने आप में एक बड़ी बात है।
यहाँ पहुंचे खरीदारों ने इस मेले की काफी तारीफ की और कहा यहाँ वह हर साल खरीदारी के लिए आते है। यहाँ काफी अच्छा और काफी वेराइटी मिल जाती है।
यहाँ स्टाल लगाने वाले दुकानदारों ने बताया की उन्हें इस मेले से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। किसी नए ब्रांड की बहुत अच्छी मार्केटिंग हो जाती है।
यहाँ पहुंचे सभी लोगो के लिए क्लब नंदनी की तरफ दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई।
जेपी होटल में हुए इस लाइफस्टाइल फैशन एक्सीबिशन में सुरक्षा के इन्तेज़ामात भी चाकचौबंद थे। यहाँ के सुरक्षा इंचार्ज ओम वीर ने बताया की सुरक्षा काफी टाइट है और हम हर तरह के हालातो से निपटने के लिए तैयार है। यहाँ का खाना भी लोगो को काफी पसंद आया।