शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराएं आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं : जिला पदाधिकारी

तौक़ीर रज़ा की रिपोर्ट :

कटिहार : जिले में चल रहे शौचालय निर्माण के कार्यों में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विकास भवन के सभाकक्ष में समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी पूनम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो पदाधिकारी अथवा कर्मचारी अपने निर्धारित पंचायतों में मॉर्निंग फॉलो अप में नहीं पहुंच रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव दें।



उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराना है, इसमें किसी भी कर्मचारी द्वारा उदासीनता बरती गई तो कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिले में 70% घरों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। शेष 30% शौचालयों के निर्माण के लिए 30 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इस संकेतिक लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी पंचायतों में जाएं, रात्रि चौपाल में शामिल हों, लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए गड्ढे को खुदवा कर निर्माण प्रक्रिया को प्रारंभ करायेंं। विकास मित्रों की मॉर्निंग फॉलोअप में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो।



उन्होंने जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रखंडों में जीविका समूह मौजूद है, उन्हें क्रियाशील करते हुए शौचालय निर्माण के कार्य में बेहतर उपयोग करें। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए किसान सलाहकारों, कृषि समन्वयक द्वारा अपने संबंधित पंचायतों में किए जा रहे कार्यों का नियमित अनुश्रवण करें एवं प्रत्येक दिन संध्या में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों के समुचित अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुए संबंधित पंचायतों में नियमित रूप से मॉर्निंग फॉलो अप में स्वयं पंचायत उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की इस प्रोग्राम की सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। उनका शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए शौचालय निर्माण के कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण कराया जाए।



समीक्षा बैठक के दौरान आज मॉर्निंग फॉलोअप में जिन कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया था, उन्हें बैठक में जिला पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कल से इस दिशा में यदि लचर प्रगति पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हसनगंज, कुरसेला जैसे कुछ प्रखंडों में शौचालय निर्माण के कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं, उन इलाकों में प्रतिनियुक्त पंचायत प्रभारियों को लोगों के व्यवहार परिवर्तन पर नजर रखने की जरूरत है। जो लोग शौचालय निर्माण के बाद भी शौच के लिए बाहर जा रहे हैं, उन्हें मॉर्निंग फॉलो के दौरान शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित किया जाए।



समीक्षा बैठक के दौरान डीआरडीए के निदेशक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं जिला जल स्वच्छता समिति के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *